मेरठ में बेटी पैदा करने की मां को मिली बड़ी सजा, पीड़िता ने रो-रोकर बताई अपनी कहानी

मवाना में दहेज लोभी ससुराल वालों का ये क्रूर चेहरा सामने आया। जिन्होनें बहू को सिर्फ इसलिए घर से निकाल दिया क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया। परेशान पीड़िता शुक्रवार को एससएपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची और न्याय की मांग की है। 

मेरठ: यूपी में बेटी पैदा होने के नाम पर नाराजगी के कई मामले आते रहे हैं। कई बार तो बेटियों के पैदा होने से पहले ही मां की कोख में ही मौत के घाट उतार दिया जाता है। लेकिन एक पति ऐसा भी है जो बेटी होने पर पत्नी से इस कदर नाराज हो गया कि उसने पत्नी को घर से ही बाहर निकाल दिया। मवाना में दहेज लोभी ससुराल वालों का ये क्रूर चेहरा सामने आया। जिन्होनें बहू को सिर्फ इसलिए घर से निकाल दिया क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया। परेशान पीड़िता शुक्रवार को एससएपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची और न्याय की मांग की है। फिलहाल पीड़िता मायके में अपनी बेटी के साथ रह रही है। 

बेटा रख लिया और बेटी के साथ मुझको दुत्कार दिया
नाजिया ने अपना दर्द बयां करते हुए एसएसपी से कहा कि क्या बेटी पैदा करने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी। नाजिया ने बताया कि 5 साल पहले उसकी शादी मवाना खुर्द के रहने वाले आस मोहम्मद से हुई थी। शादी के बाद लगातार उस पर दहेज का दबाव बनाया जा रहा है। पहले दहेज के नाम पर घर से निकालने की धमकी मिलती थी। मेरा बेटा रख लिया और बेटी के साथ मुझे पति ने मायके छोड़ दिया है। कहता है अब कभी वापस घर नहीं लाऊंगा। 

Latest Videos

ससुराल वालों पर दहेज का दबाव बनाने का आरोप
पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले लगातार दहेज का दवाब बना रहे हैं। मेरे अब्बू जो सामान दे सकते थे सब कुछ दिया फिर भी सुसराल वालों का पेट नहीं भरा। शादी के बाद दहेज की मांग बढ़ती रही। लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद मेरे बेटा हुआ तो कुछ दिन के लिए ससुराल वाले भी शांत हो गए। पोता पाकर वो दहेज के लिए मारना पीटना भूल गए। मगर अब दूसरा बच्चा बेटी हुई तो फिर ससुराल वालों ने मारना पीटना शुरू कर दिया और घर से निकाल दिया।

दूसरे की सूनी गोद भरने के लिए स्वाति उठाने जा रही हैं बड़ा कदम, एक गुजारिश के बाद पति भी हैं तैयार

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal