मेरठ में बेटी पैदा करने की मां को मिली बड़ी सजा, पीड़िता ने रो-रोकर बताई अपनी कहानी

Published : Jul 15, 2022, 05:49 PM IST
मेरठ में बेटी पैदा करने की मां को मिली बड़ी सजा, पीड़िता ने रो-रोकर बताई अपनी कहानी

सार

मवाना में दहेज लोभी ससुराल वालों का ये क्रूर चेहरा सामने आया। जिन्होनें बहू को सिर्फ इसलिए घर से निकाल दिया क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया। परेशान पीड़िता शुक्रवार को एससएपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची और न्याय की मांग की है। 

मेरठ: यूपी में बेटी पैदा होने के नाम पर नाराजगी के कई मामले आते रहे हैं। कई बार तो बेटियों के पैदा होने से पहले ही मां की कोख में ही मौत के घाट उतार दिया जाता है। लेकिन एक पति ऐसा भी है जो बेटी होने पर पत्नी से इस कदर नाराज हो गया कि उसने पत्नी को घर से ही बाहर निकाल दिया। मवाना में दहेज लोभी ससुराल वालों का ये क्रूर चेहरा सामने आया। जिन्होनें बहू को सिर्फ इसलिए घर से निकाल दिया क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया। परेशान पीड़िता शुक्रवार को एससएपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची और न्याय की मांग की है। फिलहाल पीड़िता मायके में अपनी बेटी के साथ रह रही है। 

बेटा रख लिया और बेटी के साथ मुझको दुत्कार दिया
नाजिया ने अपना दर्द बयां करते हुए एसएसपी से कहा कि क्या बेटी पैदा करने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी। नाजिया ने बताया कि 5 साल पहले उसकी शादी मवाना खुर्द के रहने वाले आस मोहम्मद से हुई थी। शादी के बाद लगातार उस पर दहेज का दबाव बनाया जा रहा है। पहले दहेज के नाम पर घर से निकालने की धमकी मिलती थी। मेरा बेटा रख लिया और बेटी के साथ मुझे पति ने मायके छोड़ दिया है। कहता है अब कभी वापस घर नहीं लाऊंगा। 

ससुराल वालों पर दहेज का दबाव बनाने का आरोप
पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले लगातार दहेज का दवाब बना रहे हैं। मेरे अब्बू जो सामान दे सकते थे सब कुछ दिया फिर भी सुसराल वालों का पेट नहीं भरा। शादी के बाद दहेज की मांग बढ़ती रही। लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद मेरे बेटा हुआ तो कुछ दिन के लिए ससुराल वाले भी शांत हो गए। पोता पाकर वो दहेज के लिए मारना पीटना भूल गए। मगर अब दूसरा बच्चा बेटी हुई तो फिर ससुराल वालों ने मारना पीटना शुरू कर दिया और घर से निकाल दिया।

दूसरे की सूनी गोद भरने के लिए स्वाति उठाने जा रही हैं बड़ा कदम, एक गुजारिश के बाद पति भी हैं तैयार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल