युवती को अकेला देख घर में घुसा बदमाश, पुलिस को बताने पर अंजम भुगते की दी धमकी

Published : May 24, 2022, 04:45 PM IST
युवती को अकेला देख घर में घुसा बदमाश, पुलिस को बताने पर अंजम भुगते की दी धमकी

सार

सरधना रोड निवासी युवती से पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ को अंजाम दिया है। परिजनों और पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। पीड़िता ने थाने में प्रकरण की शिकायत की है। । आरोप है कि युवक के परिजनों को भी धमकाकर भगा दिया। जिसके बाद युवती ने थाने में शिकायत की। थाना पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ: यूपी में अपराधी इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े घर में घुस कर महिला के साथ छेड़खानी करने से नहीं चर रहे हैं। साथ ही साथ पुलिस और परिजानों से बताने पर अंजम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं।

पुलिस से की आरोपी से शिकायत
सरधना रोड निवासी युवती से पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ को अंजाम दिया है। परिजनों और पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। पीड़िता ने थाने में प्रकरण की शिकायत की है।

काम पर गए हुए थे परिजन
जानकारी के मुताबिक सरधना रोड निवासी एक युवती मंगलवार को अपने घर पर मौजूद थी। इस दौरान युवती के परिजन काम पर गए हुए थे। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने युवती को घर में अकेला देखा तो घर में घुस गया। 

युवती का हाथ पकड़कर कमरे में ले जाने लगा। इस पर युवती ने शोर मचा दिया। मनचले ने युवती से पुलिस और स्वजन को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। कुछ पड़ोसी जमा हुए तो युवक धमकी देकर भाग गया। इसके बाद परिजन घर पहुंचे तो युवती ने उन्हें प्रकरण बताया। स्वजन आरोपित युवक के घर पहुंचे और शिकायत की। आरोप है कि युवक के परिजनों को भी धमकाकर भगा दिया। जिसके बाद युवती ने थाने में शिकायत की। थाना पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

“पापा और बुआ ने मम्मी को मारा” - मासूम के बयान से हिल गई पुलिस, रुका अंतिम संस्कार
गोरखपुर से पकड़ा गया ‘फर्जी IAS’! 4 गर्लफ्रेंड्स, करोड़ों की ठगी और लाल-नीली बत्ती का खेल