पति- पत्नी के बीच चल रहे विवाद का समझौता कराना पुलिस को पड़ा भारी, भड़के पति की हरकत के बाद बुलानी पड़ी फोर्स

पत्नी शीतल को देखकर जितेंद्र भड़क गया और मारपीट पर उतारू हो गया। तभी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दंपती का बीच - बचाव कराया। आरोप है कि कुछ देर बाद जितेंद्र ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2022 9:16 AM IST

मेरठ: पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को शांत कराने के लिए पत्नी के साथ कुछ पुलिसकर्मी ससुराल पहुंचे थे। पति यह देखकर गुस्सा हो गया और उसने पत्नी पर हमला बोल दिया। पुलिस ने जब बीचबराव करने की कोशिश की तो युवक पुलिस से ही भिड़ गया। मामला बिगड़ता देख पुलिस को आनन फानन में थाने से और फोर्स मंगानी पड़ी। उसके बाद महिला को सुरक्षित गांव से वापस लाया गया।

पति- पत्नी और वो के चक्कर में हुआ विवाद
नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर - सात निवासी शीतल की शादी 2002 में परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अमर सिंह निवासी जितेंद्र से हुई थी। दंपती के दो बेटे हैं, विवाद के बाद महिला अपने बेटों को लेकर मायके में रहने लगी। इसी बीच जितेंद्र की मुलाकात कुटी चौराहे पर रहने वाली महिला ममता से हो गई। जितेंद्र अपनी प्रेमिका को लेकर गांव चला गया। रविवार शाम शीतल परीक्षितगढ़ थाने के दारोगा कुंवर पाल, सिपाही सुनीत कुमार, अमरजीत समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ससुराल गई थी। शीतल को देखकर जितेंद्र भड़क गया और मारपीट पर उतारू हो गया। तभी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दंपती का बीच - बचाव कराया। आरोप है कि कुछ देर बाद जितेंद्र ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

Latest Videos

बेकाबू पति के लिए बुलानी पड़ी फोर्स
ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख दारोगा को थाने से फोर्स बुलानी पड़ गई। हंगामा कर रहे ग्रामीणों को फटकार कर शांत कराया गया। सोमवार को शीतल ने वीडियो फुटेज के साथ एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

अस्पताल परिसर के बाहर बच्चे का शव लेकर घंटों भटकता रहा पिता, लोगों के आंख में आए आंसू, जिम्मेदार मौन

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts