ससुराल वापस आते ही महिला पर जमकर चले लाठी-डंडे, एक फोन के बाद पहुंचे मायके वालों ने जमकर मचाया तांडव

Published : Jul 18, 2022, 01:42 PM IST
ससुराल वापस आते ही महिला पर जमकर चले लाठी-डंडे, एक फोन के बाद पहुंचे मायके वालों ने जमकर मचाया तांडव

सार

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गजिया खेड़ा में एक युवक की पत्नी कई महीनों से ससुराल नहीं आ रही थी। जिसके बाद पति उसे विदा कराकर घर लाया। घर आने के बाद दोनों में विवाद हो गया। पति के ऊपर पत्नी को मरने पीटने का आरोप लगा है।

उन्नाव: पति-पत्नी के बीच रिश्तों की डोर दिन पर दिन कमजोर होती जा रही है। आए दिन दोनों के बीच में मारपीट के कई मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला उन्नाव जिले से सामने आया है जहां पति और पत्नी के बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं। वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे।  

कई महीनों से ससुराल नहीं आ रही थी पत्नी
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गजिया खेड़ा में एक युवक की पत्नी कई महीनों से ससुराल नहीं आ रही थी। जिसके बाद पति उसे विदा कराकर घर लाया। घर आने के बाद दोनों में विवाद हो गया। पति के ऊपर पत्नी को मरने पीटने का आरोप लगा है। युवक की सास मौके पर थी। उसने घर पर फोन कर दिया। जिसके बाद मायके से आये भाई और बहनोई के बीच जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें 5 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 

पत्नी काफी दिनों से नहीं आ रही थी घर
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गजियाखेड़ा गांव के राजाराम के बेटे पिंटू की पत्नी सोनी काफी दिनों से घर नहीं आ रही थी। बताया जाता है कि, बीते दिन को वह ससुराल पहुंची। जहां पति पिंटू ने उसे जमकर मारा पीटा। जिससे महिला को काफी चोटें आई। घटना के समय मौके पर मौजूद पिंटू की सास ने अपने गांव फोन कर दिया। जिसके बाद तीन बाइकों में उसके भाई और गांव के युवक मौके पर पहुंचे। जहां जमकर लाठी डंडें चले। जिसमें सोनी, उसका पति पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गए। बचाव करने पहुंची सास भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल
सूचना पर पहुंची पुलिस को देख मारपीट कर रहे लोग अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने तीन बाइकों को कब्जे में ले लिया और घायलों को इलाज के लिये भेजा है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इंस्पेक्टर गंगाघाट राकेश गुप्ता ने बताया कि, दो पक्षों में मारपीट हुई है। कई को चोट भी आई है। जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सावन माह में युवक ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग को किया अपवित्र, मोबाइल तोड़ने के बाद दिया घटना को अंजाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर