यूपी में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के तीन सौ से ज्यादा केस, फेस मास्क लगाए जाने के निर्देश

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों में मद्देनजर चौबीस घंटे में 81 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई थी जिसमें 338 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं यहां बीते 24 घंटे में 69 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

लखनऊ: यूपी में कोरोना नियंत्रण को लेकर वाहवाही लूटती रही सरकार की टेंशन बढ़ गई है। प्रदेश में कोरोना के मामले में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में तीन सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। वहीं सुखद बात ये है कि इस दौरान कोरोना को मात देकर करीब 319 मरीज ठीक हुए हैं। राजधानी लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में सबसे ज्यादा केस मिलने से हड़कंप मच गया है। यही वजह है कि प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ते कोरोना के मामलों से एक्टिव मरीजों की संख्या 2200 के पार पहुंच गई है। 

गौतमबुद्धनगर में 44 नए मरीज मिले
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों में मद्देनजर चौबीस घंटे में 81 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई थी जिसमें 338 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं यहां बीते 24 घंटे में 69 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही गौतमबुद्धनगर में 44 केस मिले हैं तो वही गाजियाबाद में 21 और वाराणसी में 16 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसी तरह कानपुर नगर में 3 झांसी में 17, गोरखपुर में 27 और मेरठ-अयोध्या में 16-16 केस मिले हैं।

Latest Videos

लखनऊ में 82 मरीज ठीक हुए
इसी तरह पिछले 24 घंटे में बड़ी संख्या में मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में लोग कोरोना से ठीक हुए हैं करीब 82 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। इसी तरह गौतमबुध नगर में 57 और गाजियाबाद में 24, लखीमपुर खीरी में 21, गोरखपुर में 10, अयोध्या में 17
मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं। वहीं प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2281 पहुंच गई है।

सीएम योगी ने कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखने के निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता की गहनता से परख कर ली जाए। आवश्यक दवाओं के साथ मेडिसिन किट तैयार करा लिए जाएं। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद