जानिए मुज़फ्फरनगर के रहने वाले फैज कैसे बन गए शिवभक्त, हरिद्वार से जलाभिषेक के लिए लेकर आए कांवड़

Published : Jul 24, 2022, 07:10 PM IST
जानिए मुज़फ्फरनगर के रहने वाले फैज कैसे बन गए शिवभक्त, हरिद्वार से जलाभिषेक के लिए लेकर आए कांवड़

सार

 मुजफ्फरनगर के कडली गांव का मूल निवासी फैज अब मेरठ में रहता है। फैज को 8 वर्ष पहले बाबा भोलेनाथ सपने में दिखाई दिए थे। जिसके बाद से वह बाबा का भक्त बनकर निरंतर भोलेनाथ के नाम से कांवड़ लाता है। फैज की मानें तो आस्था जाति-धर्म का बंधन नहीं है।

मुज़फ्फरनगर: श्रावण का महीना चल रहा है। ऐसे में सभी लोग शिव भक्ती मे लीन हैं। कांवड़िए यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें एक मुस्लिम युवक को सपने में शव दिखाई दिए हैं। जिसके बाद से मुस्लिम युवक शिव भक्त हो गया और हरिद्वार से छठवीं कांवड़ लेकर आया है। जो शिवरात्रि को पुरामहादेव पर जलाभिषेक करेगा। 

8 साल पहले सपने में आए थे भगवान शिव
दरअसल मुजफ्फरनगर के फैज मोहम्मद की भगवान शिव में गहरी आस्‍था तब सामने आई जब 8 साल पहले उसे सपने में शिव शंकर भगवान दिखाई दिए। बस तभी से फैज शिव में आस्था रखते हुए कांवड़ ला रहा है और इस बार वह छठवीं कांवड़ लाया हैं।  शिव-भक्त फैज मौहम्मद मेरठ के काली पलटन औघड़नाथ मंदिर में हरिद्वार से पांच बार गंगाजल लाकर जलाभिषेक कर चुके हैं लेकिन इस बार छठवीं कावड़ में वह  पुरामहादेव पर जलाभिषेक करेगा।

'आस्था जाति-धर्म का बंधन नहीं है'
 मुजफ्फरनगर के कडली गांव का मूल निवासी फैज अब मेरठ में रहता है। फैज को 8 वर्ष पहले बाबा भोलेनाथ सपने में दिखाई दिए थे। जिसके बाद से वह बाबा का भक्त बनकर निरंतर भोलेनाथ के नाम से कांवड़ लाता है। फैज की मानें तो आस्था जाति-धर्म का बंधन नहीं है। यह मन और मोहब्बत का तालमेल है। 

भगवान आशुतोष का करेंगे जलाभिषेक 
इस बार फैज ने बागपत के पुरा महादेव में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने की ठानी है। फैज मौहम्मद ने बताया कि ये उनकी छठवीं कावड़ है। भोले शंकर उनके सपने में आये थे तो मैं हरिद्वार चला गया और इस बार पूरे सावन महादेव पर जल चढ़ाऊंगा। मैंने  पिछली पांच कांवड़ मेरठ काली पलटन पर चढाई थी। 

'हेलिकॉप्टर से बरसाए जा रहे फूल'
बता दें कि यूपी में हो रही कांवड़ यात्रा में मेरठ, सहारनपुर में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं। यूपी में भाजपा सरकार आने के बाद से लगातार कांवड़ियों पर आसमान से फूलों की बारिश की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस नई परंपरा की शुरुआत की है। दो साल से कोरोना के कारण कांवड़ यात्रा बंद थी, इसलिए शिवभक्तों पर फूल नहीं बरसाए गए।

लखनऊ: सर्राफा कारोबारी को जेल के बाहर से भेजा गया था भमकी भरा पत्र, हुआ नया खुलासा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज
कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? नामांकन से पहले हलचल तेज, रेस में आगे कौन?