यूपी : मुकुल गोयल की जगह डीजी इंटेलिजेंस डीएस चौहान को दिया गया डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार

आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान को यूपी का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। बुधवार रात को मुकुल गोयल को लापरवाही के आरोप में डीजीपी के पद से हटा दिया गया था।

Pankaj Kumar | Published : May 12, 2022 1:18 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इंटेलिजेंस के महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान को राज्य के पुलिस महानिदेशक का प्रभार दिया गया है। यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ने उनकी नियुक्ति की चिट्ठी जारी की है।

क्या कहा गया अवनीश अवस्थी की  ओर से जारी चिट्ठी में 
IASअवनीश अवस्थी की  ओर से जारी चिट्ठी में कहा गया है "आरआर-1987 के पुलिस महानिदेशक, लखनऊ के पद से स्थानान्तरित हो जाने के फलस्वरूप शासन द्वारा जनहित में आपको पुलिस महानिदेशक,अभिसूचना के पद के दायित्वों के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक (विभागाध्यक्ष),का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने का निर्णय लिया गया है।"

Latest Videos

यूपी सरकार ने मुकुल गोयल को हटाया
यूपी सरकार ने बुधवार को IPS मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)  पद से हटा दिया था। सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते डीजीपी पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया. उनके हटने के बाद नया डीजीपी कौन होगा इसकी अभी घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि 1987 बैच IPS अधिकारी गोयल पिछले साल जुलाई में नियिक्त किया गया था, लेकिन उनके सुस्त रवैया की वजब से सरकार की तरफ से उन पर गाज़ गिरी है और उनको नागरिक सुरक्षा का डीजी बनाया गया है।

मुकुल को बनाया गया नागरिक सुरक्षा का डीजी
मुकुल यूपी के मुजफ्फरनगर के शामली के रहने वाले हैं। उन्हें नागरिक सुरक्षा का डीजी बनाया गया है। मुकुल ने पहले अल्मोड़ा, जालौन, मैनपुरी, हाथरस, आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर और मेरठ जिलों में एसपी/एसएसपी के रूप में काम किया था। वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल में भी तैनात थे। इस साल मार्च में योगी आदित्यनाथ के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता संभालने के बाद से राज्य में यह पहला हाई-प्रोफाइल तबादला है। 

UP के DGP मुकुल गोयल को सरकार ने हटाया, लगाया- लापरवाही का आरोप
 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts