यूपी : मुकुल गोयल की जगह डीजी इंटेलिजेंस डीएस चौहान को दिया गया डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार

Published : May 12, 2022, 06:48 PM IST
यूपी : मुकुल गोयल की जगह डीजी इंटेलिजेंस डीएस चौहान को दिया गया डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार

सार

आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान को यूपी का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। बुधवार रात को मुकुल गोयल को लापरवाही के आरोप में डीजीपी के पद से हटा दिया गया था।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इंटेलिजेंस के महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान को राज्य के पुलिस महानिदेशक का प्रभार दिया गया है। यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ने उनकी नियुक्ति की चिट्ठी जारी की है।

क्या कहा गया अवनीश अवस्थी की  ओर से जारी चिट्ठी में 
IASअवनीश अवस्थी की  ओर से जारी चिट्ठी में कहा गया है "आरआर-1987 के पुलिस महानिदेशक, लखनऊ के पद से स्थानान्तरित हो जाने के फलस्वरूप शासन द्वारा जनहित में आपको पुलिस महानिदेशक,अभिसूचना के पद के दायित्वों के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक (विभागाध्यक्ष),का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने का निर्णय लिया गया है।"

यूपी सरकार ने मुकुल गोयल को हटाया
यूपी सरकार ने बुधवार को IPS मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)  पद से हटा दिया था। सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते डीजीपी पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया. उनके हटने के बाद नया डीजीपी कौन होगा इसकी अभी घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि 1987 बैच IPS अधिकारी गोयल पिछले साल जुलाई में नियिक्त किया गया था, लेकिन उनके सुस्त रवैया की वजब से सरकार की तरफ से उन पर गाज़ गिरी है और उनको नागरिक सुरक्षा का डीजी बनाया गया है।

मुकुल को बनाया गया नागरिक सुरक्षा का डीजी
मुकुल यूपी के मुजफ्फरनगर के शामली के रहने वाले हैं। उन्हें नागरिक सुरक्षा का डीजी बनाया गया है। मुकुल ने पहले अल्मोड़ा, जालौन, मैनपुरी, हाथरस, आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर और मेरठ जिलों में एसपी/एसएसपी के रूप में काम किया था। वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल में भी तैनात थे। इस साल मार्च में योगी आदित्यनाथ के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता संभालने के बाद से राज्य में यह पहला हाई-प्रोफाइल तबादला है। 

UP के DGP मुकुल गोयल को सरकार ने हटाया, लगाया- लापरवाही का आरोप
 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा