UP News: प्रयागराज दलित परिवार हत्याकांड में नया खुलासा, पड़ोस के गांव में रहने वाला युवक कर रहा था मैसेज

सार

एडीजी जोन ने बताया कि हत्याकांड की जांच पड़ताल के क्रम में जब मृतकों के घर से बरामद मोबाइल को खंगाला गया तो एक अहम सुराग मिला। एक अज्ञात नंबर का पता चला जिसके जरिए मोबाइल पर लगातार व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजे जाते थे। तफ्तीश में पता चला कि यह नंबर पड़ोस के गांव कोरसंड में रहने वाले पवन सरोज का है जो मजदूरी करता है और मृतक की बिरादरी का ही है।

प्रयागराज: फाफामऊ के गोहरी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने पड़ोस के गांव में रहने वाले पवन सरोज को गिरफ्तार करते हुए बताया कि वह वारदात में मारी गई किशोरी पर बुरी नजर रखता था। उसे व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर परेशान करता था।

किशोरी को भेजा था आई लव यू का मैसेज

Latest Videos

वारदात से कुछ घंटों पहले भी उसने उसे आई लव यू का मैसेज भेजा था। जिसके जवाब में किशोरी ने उसे मैसेज के जरिए ही जलील किया था। अफसरों का कहना है कि  परिस्थितिजन्य साक्ष्य उसके खिलाफ हैं और इसी आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। उसका एक साथी व ममेरा भाई गायब है जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफसरों ने इस बाबत जानकारी दी। इस दौरान एडीजी प्रयागराज जोन प्रेमप्रकाश, आईजी रेंज राकेश सिंह व डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी मौजूद रहे। एडीजी जोन ने बताया कि हत्याकांड की जांच पड़ताल के क्रम में जब मृतकों के घर से बरामद मोबाइल को खंगाला गया तो एक अहम सुराग मिला। एक अज्ञात नंबर का पता चला जिसके जरिए मोबाइल पर लगातार व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजे जाते थे। तफ्तीश में पता चला कि यह नंबर पड़ोस के गांव कोरसंड में रहने वाले पवन सरोज का है जो मजदूरी करता है और मृतक की बिरादरी का ही है। उससे पूछताछ की गई तो वह पहले तो मैसेज भेजने की बात से साफ मुकर गया। कहा कि उसने कोई मैसेज नहीं भेजा। फिर कड़ाई से पूछने पर कहा कि गांव का ही उसका दोस्त कैप्टन उसके मोबाइल से किशोरी को मैसेज भेजता था। हालांकि जब कैप्टन को सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो यह साफ हो गया कि किशोरी को मैसेज भेजकर परेशान करने वाला वह ही है। जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

कपड़ो पर मिले खून के निशान

उसके घर की तलाशी ली गई तो वहां कुछ कपड़े मिले जिस पर खून जैसे धब्बे थे। हालांकि इसे साफ  किया गया था। कपड़े के बाबत पूछने पर भी वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। एक और खास बात यह रही कि जिस दोस्त ने उसे किशोरी का नंबर दिया वह 21 नवंबर से ही गायब है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Attack: INC बन चुकी है PPP...Shehzad Poonawalla
Pahalgam: रोंगटे खड़े कर देगी इस शख्स की आंखों देखी