UP News: प्रयागराज हत्याकांड में नया खुलासा, हत्या से पहले मां और नाबालिग बेटी के साथ हुआ था रेप

Published : Nov 27, 2021, 11:46 AM ISTUpdated : Nov 27, 2021, 12:09 PM IST
UP News: प्रयागराज हत्याकांड में नया खुलासा, हत्या से पहले मां और नाबालिग बेटी के साथ हुआ था रेप

सार

फाफामऊ के गोहरी गांव में एक दलित परिवार के दंपती, उसकी नाबालिग बेटी और बेटे की बेरहमी से गुरुवार को हत्या हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि चारों के सिर पर गंभीर जख्म के निशान मिले थे। इसके साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि मां और नाबालिग बेटी की हत्या से पहले उनके साथ रेप किया गया था। 

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गई। अब इस घटना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्या करने से पहले मां और नाबालिक बिटिया दोनों के साथ रेप की भी पुष्टि हुई है। 

शुरू हुआ सियासी घमासान

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका वाड्रा सहित राजनैतिक पार्टियों ने योगी सरकार के खिलाफ ट्विटर वॉर छेड़ दिया है। शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रयागराज में पीड़ित परिवार के घर  पहुंच कर उनका हालचाल जाना था। 


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप का खुलासा

फाफामऊ के गोहरी गांव में एक दलित परिवार के दंपती, उसकी नाबालिग बेटी और बेटे की बेरहमी से गुरुवार को हत्या हुई थी। कमरे के अंदर मां बेटी के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले थे और उनकी स्थिति देखकर ही पीड़ित परिवार ने हत्या और गैंगरेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि चारों के सिर पर गंभीर जख्म के निशान मिले थे।

इसके साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि किशोरी के साथ पहले रेप किया गया। इसकी जांच के लिए भी आरोपियों के लार और अन्य चीजों को सुरक्षित किया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि रेप के बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। वहीं उसके भाई को नाक और मुंह दबाकर मारा गया था। इसके अलावा चारों के शरीर पर संभल और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की गई थी।

Prayagraj: सरकारी संरक्षण में दलितों के साथ हुआ नरसंहार: प्रियंका गांधी

UP News: प्रयागराज सामूह‍िक हत्‍याकांड के पीड़‍ितो से म‍िलीं प्रियंका, पूछा- न्याय क्यों नहीं मिल रहा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया
कौन है ऋषि अगस्त्य? क्यों तमिल भाषा का माना जाता जनक, काशी से क्या है कनेक्शन