UP News: अलीगढ़ पहुंचे ओमप्रकाश राजभर, कहा- PM मोदी ने मौखिक रूप से कृषि बिल लिया वापस, देश को नहीं है भरोसा'

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के संरक्षक व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 82 वे. जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सपा के कार्यकर्ताओं के बीच ओमप्रकाश राजभर केक काटने के लिए पहुंचे थे। सपा कार्यकर्ताओं के बीच केक काटने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने किसान बिल वापसी का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। 

Pankaj Kumar | Published : Nov 22, 2021 12:28 PM IST

अलीगढ़: देशभर में चल रहे किसान आंदोलनों( farmer protest) को शांत करने के लिए हाल ही में देश के प्रधानमंत्री मोदी( PM Modi) ने कृषि बिल(agricultural bill) को वापस लेने का ऐलान किया। बावजूद इसके अलग अलग राजनीतिक दलों ने मोदी सरकार(Modi Government) पर विश्वास न करने की बात कहते हुए हमला बोला शुरू कर दिया। सोमवार को यूपी के अलीगढ़(aligarh) पहुंचे ओमप्रकाश राजभर(Omprakash Rajbhar)  ने भी कृषि बिल वापसी का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि PM ने मौखिक रूप से बिल वापस लिया है, देश की जनता को पीएम मोदी पर विश्वास नहीं है।

मौखिक रूप से बिल वापसी का एलान किया, PM मोदी पर नहीं है भरोसा- ओमप्रकाश राजभर
सोमवार को अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सुहेलदेव पार्टी के राजभर ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून बिल वापसी को लेकर मोदी द्वारा मौखिक रूप से बताया गया। उन्होंने कहा कि जब तक लोकसभा में बिल वापस नहीं होगा, तब तक विश्वास नहीं है। अब मोदी की बातों से देश की जनता का विश्वास उठ चुका है। देश की जनता को अब मोदी के द्वारा कही गई बातों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है। इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर की ओर से बीजेपी  पर महंगाई, बेरोजगारी, डीजल-पेट्रोल वृद्धि, गैस, सरसों का तेल की महंगाई सहित कई मुद्दों पर जमकर हमला बोला गया। 

सपा संरक्षक मुलायम सिंह जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचे थे राजभर

आपको बताते चलें कि सोमवार को ओमप्रकाश राजभर यूपी के अलीगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी संस्थापक एवं संरक्षक व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 82 वर्ष पूर्ण होने पर उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई देने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच केक काटने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच के काटने के बाद उन्होंने कृषि बिल वापसी समेत कई मुद्दों को उठाते हुए बीजेपी पर हमला बोला। 
 

Share this article
click me!