UP News: 25 नवम्बर को PM मोदी करेंगे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास, जानिए! खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास 25 नवंबर को करने वाले हैं। सरकार की ओर से जेवर एयरपोर्ट से जुड़े विकास व रोजगार से जुड़े कई दावे किए जा रहे हैं। जानिए, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी कुछ खास बातें
 

Pankaj Kumar | Published : Nov 24, 2021 11:13 AM IST / Updated: Nov 24 2021, 04:55 PM IST

लखनऊ: यूपी में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आगामी 26 नवम्बर को प्रधानमंत्री मोदी जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आ रहे हैं। एयरपोर्ट के बन कर तैयार होने के बाद पश्चिमी यूपी के इलाके जैसे गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़ व अलीगढ़ इत्यादि को बड़ा फायदा व राहत पहुँचने वाली है। रोजगार और विकास के दावों के बीच आइए! आपको जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं- 

1- देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा 'जेवर एयरपोर्ट'
जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने के बाद यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।  इस हवाई अड्डे के पहले चरण में सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की सेवा करने की क्षमता होगी और इसे 36 महीनों में पूरा किया जाना है। 

2- दिल्ली NCR का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा 'जेवर'
नोएडा में बन रहा एयरपोर्ट, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा और इससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दबाव कम होगा। रणनीतिक नजरिये से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का अलग महत्व होगा और इससे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अलावा अलीगढ़, आगरा, फरीदाबाद और पड़ोसी क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी होंगी। 

3- प्रति वर्ष 1.2 करोड़ यात्रियों को अपनी सेवा देगी परियोजना
इस परियोजना का पहला चरण वर्ष 2024 तक 10,050 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से पूरा किया जाना है। 1300 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर फैली यह परियोजना प्रति वर्ष 1.2 करोड़ यात्रियों को अपनी सेवा देगी। पीएमओ ने कहा कि पहले चरण के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का काम पूरा कर लिया गया है। 

4- रेलवे स्टेशन, मेट्रो ट्रेन और बस अड्डा के साथ बनेंगे स्काई वॉक
इस परियोजना योजना के तहत यहां रेलवे स्टेशन, मेट्रो ट्रेन और बस अड्डा भी तैयार किया जा रहा है। तीनों ही जगह आने-जाने में यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। भारी-भरकम सामान लेकर ट्रेन और बस के लिए दौड़ न लगानी पड़े, इसके लिए स्काई वॉक ट्रैवलर बनाने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है। 

5- दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए बनेगा कॉरिडोर
जेवर एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आपस में जोड़ने के लिए डीएमआरसी भी मेट्रो ट्रेन कॉरिडोर बनाएगा। इस स्पेशल मेट्रो कॉरिडोर की लम्बाई करीब 74 किलोमीटर होगी, जिस पर 120 किलोमीटर की रफ्तार से मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। 

6- लोगों की सुविधा के लिए बनेगा 'एलिवेटेड ट्रैक'
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बेसिक रिपोर्ट तैयार कर यमुना अथॉरिटी को सौंप दी है। इस कॉरिडोर का रूट भी लगभग तय कर लिया गया है। कॉरिडोर का रूट कई फेज में होगा। जेवर एयरपोर्ट से लेकर नॉलेज पार्क (ग्रेटर नोएडा) तक, नॉलेज पार्क से नोएडा और नोएडा से यमुना बैंक स्टेशन तक एलिवेटेड ट्रैक बनेगा। इसके बाद यमुना बैंक से नई दिल्ली (शिवाजी पार्क) तक अंडरग्राउंड कॉरिडोर तैयार होगा.

7- एलिवेटेड रोड को एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए बनेंगे इंटरचेंज
यमुना एक्सप्रेस-वे को जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल से जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। एलिवेटेड रोड का निर्माण एनएचएआई करेगी। 750 मीटर लम्बे एलिवेटेड रोड की लागत करीब 50 करोड़ रुपये आने का अनुमान है.।एलिवेटेड रोड को एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज बनाए जाएंगे। दो इंटरचेंज अप के लिए और दो डाउन के लिए बनाए जाएंगे। यह इंटरचेंज नोएडा की तरफ से आगरा की ओर चलने पर 32 किमी के पाइंट पर बनाए जाएंगे। 

8- पॉड टैक्सी की दी जाएगी सुविधा
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के लिए यमुना एक्सप्रेसवे, 130 मीटर रोड, जीटी रोड और फिल्म सिटी से पॉड टैक्सी की सुविधा दी जाएगी, जिससे लोग आसानी से यहां पहुंच सके। 

9- पीएमओ ने कहा कि इस एयरपोर्ट का विकास विमान क्षेत्र को भविष्य की जरूरतों के अनुकूल तैयार करने और संपर्क को मजबूत बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। बयान में पीएमओ ने कहा, 'उनके इस दृष्टिकोण के तहत उत्तर प्रदेश पर विशेष ध्यान दिया गया है, जहां पिछले दिनों नए कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया और अयोध्या में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सहित अन्य एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं। '

10-  वहीं यूपी सरकार के प्रवक्ता ने लखनऊ में जारी एक बयान में कहा कि राज्य में 2012 तक केवल दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे थे, जब लखनऊ के बाद वाराणसी को यह गौरव प्राप्त हुआ था. 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू हुआ, जबकि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का काम प्रगति पर है, जहां हवाई सेवाएं अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। पांचवा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में नोएडा के पास जेवर में बनना है।

11- बयान के मुताबिक, वर्तमान में उत्तर प्रदेश में आठ परिचालन हवाई अड्डे हैं, जबकि 13 हवाई अड्डे और सात हवाई पट्टी विकसित की जा रही हैं. राज्य में वाणिज्यिक उड़ानों को संभालने वाले हवाई अड्डे लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और हिंडन (गाजियाबाद) हैं।

Share this article
click me!