ओपी राजभर का सीएम योगी से सवाल, कहा- सड़क पर नमाज रोकोगे तो कांवड़ यात्रा कहां निकालोगे?

Published : May 05, 2022, 06:26 PM IST
ओपी राजभर का सीएम योगी से सवाल, कहा- सड़क पर नमाज रोकोगे तो कांवड़ यात्रा कहां निकालोगे?

सार

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि क्या सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने वाली सरकार कांवड़ यात्रा को भी रोकेगी?

लखनऊ: पूरे देश में पिछले कई समय से नमाज़ को लेकर विवाद जारी है। जिसकी बू अब यूपी तक भी पहुंच गई है और राजनीतिक पार्टियां इस पर सियासी रोटियां सेंकते हुई नज़र आ रही है। इसी कड़ी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने नमाज़ और लाउडस्पीकर विवाद पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा है। ओपी राजभर ने कहा कि 'सड़क पर नमाज पढ़े जाने का समर्थन किया है और बीजेपी से सवाल पूछा है कि अगर नमाज पढ़ने को रोका जाएगा, तो कांवड़ यात्रा कहां निकलेगी? राजभर ने पूछा है कि क्या सरकार कांवड़ यात्रा पर भी रोक लगा पाएगी'।

डीजे और और लाउडस्पीकर पर बोले राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि 'अगर लाउडस्पीकर पर रोक लगानी ही है, तो डीजे और रैलियों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी बंद किया जाना चाहिए। राजभर के मुताबिक, बीजेपी सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के विवाद खड़े कर रही है'।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में राजभर ने कहा, 'संविधान सभी को अपने-अपने हिसाब से पूजा करने की आजादी देता है. एक तरफ तो मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं, लेकिन शादियों में डीजे पर रोक नहीं लगाई जा रही है. अगर बीजेपी में हिम्मत है तो रैलियों में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकर पर भी रोक लगाए.'

सड़क पर नमाज पढ़े जाने पर बोले राजभर
ओपी राजभर ने नमाज़ को लेकर भी बयान दिया है। सड़क पर नमाज पढ़े जाने को लेकर राजभर ने कहा, 'सरकार कह रही है कि सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जानी चाहिए. मस्जिद में भीड़ होती है इसीलिए लोग बाहर भी नमाज पढ़ते हैं. आ रहा है न कांवड़ यात्रा का समय, वो कहां करेंगे? अंदर या बाहर? वो तो सड़क पर ही होगा न? आखिर नमाज कितनी देर पढ़ी जाती है? दूसरी तरफ देखिए कि कांवड़ यात्रा में सड़क पर कब्जा कर लिया जाता है और लोग चल भी नहीं पाते.'


बीजेपी के मंत्रियों से बंद कमरे में की मुलाकात,क्या ओपी राजभर भी छोडे़ंगे अखिलेश यादव का साथ?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड! मनरेगा से 48 लाख परिवारों को रोजगार, जानिए पूरा आंकड़ा
ड्रग माफियाओं पर योगी सरकार का बड़ा वार, ANTF को मिलेगा नया बल