ओपी राजभर का सीएम योगी से सवाल, कहा- सड़क पर नमाज रोकोगे तो कांवड़ यात्रा कहां निकालोगे?

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि क्या सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने वाली सरकार कांवड़ यात्रा को भी रोकेगी?

Pankaj Kumar | Published : May 5, 2022 12:56 PM IST

लखनऊ: पूरे देश में पिछले कई समय से नमाज़ को लेकर विवाद जारी है। जिसकी बू अब यूपी तक भी पहुंच गई है और राजनीतिक पार्टियां इस पर सियासी रोटियां सेंकते हुई नज़र आ रही है। इसी कड़ी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने नमाज़ और लाउडस्पीकर विवाद पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा है। ओपी राजभर ने कहा कि 'सड़क पर नमाज पढ़े जाने का समर्थन किया है और बीजेपी से सवाल पूछा है कि अगर नमाज पढ़ने को रोका जाएगा, तो कांवड़ यात्रा कहां निकलेगी? राजभर ने पूछा है कि क्या सरकार कांवड़ यात्रा पर भी रोक लगा पाएगी'।

डीजे और और लाउडस्पीकर पर बोले राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि 'अगर लाउडस्पीकर पर रोक लगानी ही है, तो डीजे और रैलियों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी बंद किया जाना चाहिए। राजभर के मुताबिक, बीजेपी सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के विवाद खड़े कर रही है'।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में राजभर ने कहा, 'संविधान सभी को अपने-अपने हिसाब से पूजा करने की आजादी देता है. एक तरफ तो मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं, लेकिन शादियों में डीजे पर रोक नहीं लगाई जा रही है. अगर बीजेपी में हिम्मत है तो रैलियों में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकर पर भी रोक लगाए.'

Latest Videos

सड़क पर नमाज पढ़े जाने पर बोले राजभर
ओपी राजभर ने नमाज़ को लेकर भी बयान दिया है। सड़क पर नमाज पढ़े जाने को लेकर राजभर ने कहा, 'सरकार कह रही है कि सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जानी चाहिए. मस्जिद में भीड़ होती है इसीलिए लोग बाहर भी नमाज पढ़ते हैं. आ रहा है न कांवड़ यात्रा का समय, वो कहां करेंगे? अंदर या बाहर? वो तो सड़क पर ही होगा न? आखिर नमाज कितनी देर पढ़ी जाती है? दूसरी तरफ देखिए कि कांवड़ यात्रा में सड़क पर कब्जा कर लिया जाता है और लोग चल भी नहीं पाते.'


बीजेपी के मंत्रियों से बंद कमरे में की मुलाकात,क्या ओपी राजभर भी छोडे़ंगे अखिलेश यादव का साथ?

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता