प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर के जेवर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) को शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होने जेवर एयरपोर्ट से होने वाले लाभ के बारे में बताया, साथ ही विपक्ष को यूपी में विकास न होने का जिम्मेदार ठहराया।
नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर के जेवर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) की आधारशिला रखी। इसका निर्माण पूरा होने पर यह उत्तर प्रदेश( Uttar Pradesh) का पांचवां एयरपोर्ट होगा। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) के कार्यक्रम की घोषणा से कुछ हफ्ते पहले हरी झंडी दिखाई गई।
रिपेयरिंग के लिए देश के विमान जाते हैं विदेश
शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस एयरपोर्ट का लाभ पश्चिमी यूपी के करोड़ों लोगों को होगा। 21 वीं सदी का नया भारत आधुनिक इंफ्रास्टक्चर का निर्माण कर रहा है। एयरपोर्ट से निकलते ही नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जाया जा सकता है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे भी तैयार होने वाला है। ये एयरपोर्ट विमानों के रखरखाव, रिपेयरिंग का सेंटर भी होगा। हम भारत के 85 प्रतिशत विमानों को रिपेयरिंग के लिए विदेश भेजते हैं, जिसमे 15 हजार करोड़ रुपये खर्च होते हैं। यह एयरपोर्ट इस खर्चे को कम करने का काम करोगा।
60 साल तक यूपी को नहीं मिला उसका हक- पीएम
एयरपोर्ट के आने से आस पास के पूरे इलाके में परिवर्तन का चक्र शुरू होता है। पश्चिमी यूपी के हजारों लोगों को एयरपोर्ट रोजगार देने का काम करेगा। आजादी के 60 दसक बाद यूपी को वो मिलना शुरू हुआ है जिसका वो शुरू से हकदार रहा है। यूपी को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था। यूपी के समर्थवान लोगों का यही सवाल था कि क्या कभी यूपी की सकारात्मक छवि बन पाएगी। पहली की सरकारों ने यूपी को झूठे सपने दिखाए। वहीं उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ही नहीं अंतररास्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। यूपी में और केंद्र में पहले जो सरकारें रहीं उन्होंने पश्चिमी यूपी के विकास कार्य को अनदेखा किया।
प्रोजेक्ट लटके नहीं, अटके नहीं, भटके नहीं- पीएम
यूपी में जो पहले सरकार थी उसने तो चिट्ठी लिख कर इस एयरपोर्ट को बंद कर देना की मांग की थी। मोदी-योगी अगर चाहते तो सरकार आने के बाद भी इसका शिलान्यास कर सकते थे। लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए हमने ऐसा नहीं किया। पहले की सरकार घोषणा तो कर देती थी लेकिन प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाते थे। प्रोजेक्ट लटके नहीं, अटके नहीं, भटके नहीं इस दिशा में हम काम कर रहे हैं।
सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास के दौरान सीएम योगी ने कहा कि हैम सब जानते है 2014 के बाद भारत के नागरिकों ने बफलते हुए भारत को देखा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के गन्ने की मिठास को कुछ लोगों ने कड़वाहट देने का काम किया था। यूपी नई ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा है। जेवर एयरपोर्ट केवल एक एयरपोर्ट नहीं है इस एयरपोर्ट के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा
नजदीकी शहरों को सुविधा प्रदान करेगा जेवर एयरपोर्ट
रणनीतिक रूप से इस एयरपोर्ट की अहमितय काफी अधिक होगी और यह हवाई अड्डा दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए सुविधाजनक होगा। हवाई अड्डे के पहले चरण का विकास 10,050 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हो रहा है। यह 1300 हेक्टेयर से अधिक हेक्टेयर पर फैला है। पहले चरण का निर्माण हो जाने के बाद हवाई अड्डे की क्षमता वार्षिक रूप से 1.2 करोड़ यात्रियों की सेवा करने की हो जाएगी। निर्माण-कार्य तय समय पर होने की उम्मीद है और 2024 तक काम पूरा हो जाएगा। इसे अंतर्राष्ट्रीय बोली-कर्ता ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी क्रियान्वित करेगा।
UP News: PM मोदी ने किया जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, जानिए हर खास बात