बहुबली विजय मिश्रा के भतीजे पर कसा शिकंजा, दो मंजिला मकान को किया गया सीज

पुलिस की टीम ने ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव पहुंचकर डीघ ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा के दो मंजिला मकान को सीज किया। मकान की कीमत एक करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। इस बीच प्रदेश सरकार की ओर से अपराधियों के विरुद्ध किए जा रहे कार्रवाई के तहत उन पर जिला प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के निर्देश के बाद अपराधियों पर कार्रवाई जारी है। ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा के कुनबे पर प्रशासन का शिकंजा जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस की टीम ने ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव पहुंचकर डीघ ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा के दो मंजिला मकान को सीज किया। मकान की कीमत एक करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। इस बीच प्रदेश सरकार की ओर से अपराधियों के विरुद्ध किए जा रहे कार्रवाई के तहत उन पर जिला प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। 

दलित महिला ने लगाया था गैंग रेप का आरोप
बता दें कि ब्लॉक प्रमुख पर प्रयागराज निवासी एक दलित महिला ने काम दिलाने के बहाने गैंग रेप करने का आरोप गत वर्ष लगाया था। एसपी के आदेश पर मामले में गोपीगंज थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है। 

Latest Videos

डीएम के आदेश पर किया गया मकान सीज
सीओ ने बताया कि उनकी पत्नी व मकान में बांधे गए मवेशियों को बाहर करा दिया गया है। जिला अधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई है। उधर मकान सीज किए जाने की कार्रवाई के दरमियां आसपास के गांव से बड़ी तादाद में लोग मौके पर एकत्रित हो गए थे। 

सीओ ज्ञानपुर, प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज व ऊंज मयफोर्स शनिवार को जीटी रोड नवधन गांव पहुंचे। इस दौरान अफसरों ने जिला अधिकारी की ओर से मिले आदेश की कॉपी उनकी पत्नी को दिखाया। उसके बाद दो मंजिला मकान को सील करने की कार्रवाई की गई। 

 विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा, बेटी एडवोकेट रीमा मिश्रा व भतीजे मनीष मिश्रा पर गत दिनों ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे की हत्या की साजिश का भी आरोप लगा था। मामले से संबंधित वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रकरण में पूर्व विधायक समेत सभी आरोपों के खिलाफ संबंधित धारा मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल