रिश्ते शर्मसार: कटी पड़ी थी गर्दन और चारों और बिखरा था खून, संभल में पति ने इस तरह से दिया घटना को अंजाम

Published : Jul 29, 2022, 11:38 AM IST
रिश्ते शर्मसार: कटी पड़ी थी गर्दन और चारों और बिखरा था खून, संभल में पति ने इस तरह से दिया घटना को अंजाम

सार

हयातनगर कस्बे की खिचड़ी मोहल्ले की निवासी साहिबा अपने पति सलमान के साथ बीती रात घर के कमरे में सो रही थी। इसी बीच महिला के पति सलमान ने हथियार से पत्नी की गर्दन काट कर बेरहमी से हत्या कर दी।

संभल: रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दहेजलोभी ससुराल वालों ने दहेज के लिए खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति और ससुर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आरोपी का भाई ने देखा खून से लथपथ शव
हयातनगर कस्बे की खिचड़ी मोहल्ले की निवासी साहिबा अपने पति सलमान के साथ बीती रात घर के कमरे में सो रही थी। इसी बीच महिला के पति सलमान ने हथियार से पत्नी की गर्दन काट कर बेरहमी से हत्या कर दी। घर के दूसरे कमरे में आरोपी का भाई और अन्य लोग थे। हत्या के बाद आरोपी के भाई ने देखा कमरे में खून से लथपथ हालत में उसकी भाभी का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली है।

शादी के 3 महीने बाद दहेज को लेकर की थी पिटाई
मृतक महिला साहिबा के पिता जरीफ का आरोप है कि शादी के 3 महीने बाद महिला के ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर रहे थे। पिछले दिनों भी पति पत्नी के बीच दहेज में 10 लाख की मांग पूरी नहीं होने को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान भी थाना पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए 151 में कार्रवाई करके मामला निपटा दिया था।

10 दिन पहले बच्चे को दिया था जन्म
बता दें कि हयातनगर थाना क्षेत्र के खिचड़ी मोहल्ले की निवासी 25 साल के साहिबा की शादी 1 साल पहले लहरा कमंगर गांव के निवासी सलमान के साथ हुई थी। बीते 10 दिन पहले महिला ने नवजात बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन उसकी मौत हो गई थी। बीते दिन गुरुवार को ही बच्चे का फातिया पढ़ा गया था।

अलीगढ़ में पत्नी की अश्लील वीडियो बनाकर बेचता था पति, शादी से पहले महिला से छिपाई गई थी कई बातें
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ से प्रयागराज तक...यूपी के कई शहर घने स्मॉग की चपेट में, हवा की क्वालिटी खराब
उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा