हाईटेक बदमाशों ने गूगल पे एप्लीकेशन से ट्रांसफर कराए हजारों रुपए, जानें पूरा मामला

Published : May 26, 2022, 03:12 PM ISTUpdated : May 26, 2022, 03:17 PM IST
हाईटेक बदमाशों ने गूगल पे एप्लीकेशन से ट्रांसफर कराए हजारों रुपए, जानें पूरा मामला

सार

बाइक सवार बदमाशों ने हाइवे पर युवक को मारपीट कर घायल करते हुए उससे हजारों रूपये की नकदी और मोबाइल आदि लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

सहारनपुर: यूपी में रोजाना लूट की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऑनलाइन के जमाने में लुटेरे ने भी ऑनलाइन  पैसे ट्रांसफर कराने लगे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने चाकू का नोक पर गुगल पे एप्लीकेशन से 30 हजार 200 रूपये एक बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। 

बाइक सवार बदमाशों ने हाइवे पर युवक को मारपीट कर घायल करते हुए उससे हजारों रूपये की नकदी और मोबाइल आदि लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

गुगल पे एप्लीकेशन से ट्रांसफर कराए हजारों रुपए
जगदेई गांव निवासी सुमित देवबंद में रिश्तेदारी में आया था। देर रात वह बाइक द्वारा गांव लौट रहा था। जैसे ही वह हाईवे स्थित साखन नहर के निकट भट्टे पर पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मारकर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद युवक के साथ मारपीट करते हुए उसका पर्स व मोबाइल लूट लिया। पीड़ित के मुताबिक  पर्स में एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड के अलावा 1500 रूपये नगद थे। 

इतना ही नहीं बदमाशों ने चाकू की नोक पर मोबाइल की गुगल पे एप्लीकेशन से 30 हजार 200 रूपये एक बैंक खाते में ट्रांसफर भी करा लिए। लूट के बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। 

पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जिस खाते में पैसे ट्रांसफर कराए गए है, उसकी जांच भी की जा रही है।

बुलंदशहर में बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मारी
शिकारपुर क्षेत्र के मोहल्ला रानीवाला अहमदगढ़ निवासी कालू पुत्र जहान सिंह खुर्जा में जेवर मार्ग पर स्थित बियर के ठेके पर सेल्समैन है। गुरुवार सुबह वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। उसके पास 70 हजार रुपए थे। जब वह शिकारपुर मार्ग पर बाढा बंबे के निकट पहुंचा, तो इसी दौरान बाइक सवार बदमाश वहां आ गए। आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन से लूटपाट की। विरोध करने पर उन्होंने सेल्समैन को गोली मार दी। 

योगी सरकार के बजट पर शायराना अंदाज़ में अखिलेश ने कसा तंज, बोले- ये बजट नहीं बंटवारा है

बिकरू कांड मामले में एसओ और दरोगा नौकरी से बर्खास्त, जांच में पाए गए दोषी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP : ऐसा क्या हुआ जो जल्लाद बन गया चहेता बेटा, बेरहमी से की माता-पिता की हत्या
UP Homeguard Bharti 2025: 45 हजार पद, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, लास्ट डेट नजदीक