हाईटेक बदमाशों ने गूगल पे एप्लीकेशन से ट्रांसफर कराए हजारों रुपए, जानें पूरा मामला

बाइक सवार बदमाशों ने हाइवे पर युवक को मारपीट कर घायल करते हुए उससे हजारों रूपये की नकदी और मोबाइल आदि लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

सहारनपुर: यूपी में रोजाना लूट की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऑनलाइन के जमाने में लुटेरे ने भी ऑनलाइन  पैसे ट्रांसफर कराने लगे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने चाकू का नोक पर गुगल पे एप्लीकेशन से 30 हजार 200 रूपये एक बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। 

बाइक सवार बदमाशों ने हाइवे पर युवक को मारपीट कर घायल करते हुए उससे हजारों रूपये की नकदी और मोबाइल आदि लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Latest Videos

गुगल पे एप्लीकेशन से ट्रांसफर कराए हजारों रुपए
जगदेई गांव निवासी सुमित देवबंद में रिश्तेदारी में आया था। देर रात वह बाइक द्वारा गांव लौट रहा था। जैसे ही वह हाईवे स्थित साखन नहर के निकट भट्टे पर पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मारकर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद युवक के साथ मारपीट करते हुए उसका पर्स व मोबाइल लूट लिया। पीड़ित के मुताबिक  पर्स में एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड के अलावा 1500 रूपये नगद थे। 

इतना ही नहीं बदमाशों ने चाकू की नोक पर मोबाइल की गुगल पे एप्लीकेशन से 30 हजार 200 रूपये एक बैंक खाते में ट्रांसफर भी करा लिए। लूट के बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। 

पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जिस खाते में पैसे ट्रांसफर कराए गए है, उसकी जांच भी की जा रही है।

बुलंदशहर में बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मारी
शिकारपुर क्षेत्र के मोहल्ला रानीवाला अहमदगढ़ निवासी कालू पुत्र जहान सिंह खुर्जा में जेवर मार्ग पर स्थित बियर के ठेके पर सेल्समैन है। गुरुवार सुबह वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। उसके पास 70 हजार रुपए थे। जब वह शिकारपुर मार्ग पर बाढा बंबे के निकट पहुंचा, तो इसी दौरान बाइक सवार बदमाश वहां आ गए। आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन से लूटपाट की। विरोध करने पर उन्होंने सेल्समैन को गोली मार दी। 

योगी सरकार के बजट पर शायराना अंदाज़ में अखिलेश ने कसा तंज, बोले- ये बजट नहीं बंटवारा है

बिकरू कांड मामले में एसओ और दरोगा नौकरी से बर्खास्त, जांच में पाए गए दोषी

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार