अग्निपथ योजना को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी किसान घाट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले पर जयंत चौधरी का कहना है कि विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए। इसीलिए हम यहां शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मौन धारण कर रहे हैं।
संकल्प, सहारनपुर
सेना भर्ती के लिए देश में लागू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के युवाओं के साथ विपक्ष में भारी गुस्सा देखने मिल रहा है। देश के तमाम शहरों में योजना के खिलाफ युवाओं का आंदोलन जारी है। वहीं यूपी में विपक्ष योजना के खिलाफ उतरने की तैयारी कर चुका है।
'विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं'
अग्निपथ योजना को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी किसान घाट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले पर जयंत चौधरी का कहना है कि विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए। इसीलिए हम यहां शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मौन धारण कर रहे हैं।
राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
आज 18 जून को विपक्ष ने यूपी के सभी जिलों में जिला मुख्यालयों पर अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। वहीं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर रालोद कार्यकर्ता भी यूपी के सभी जिलों में राष्ट्रपति के नाम योजना के खिलाफ ज्ञापन देंगे। इसी कड़ी में सहारनपुर में भी रालोद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कलेक्टर परिसर पहुँच कर इस योजना का विरोध प्रदर्शन किया साथ ही महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।
रालोद ने युवा पंचायत का किया ऐलान
बता दें कि 28 जून से 11 जिलों में लोकदल युवा पंचायते करेगी। इन पंचायतों का उद्देश्य केवल अग्निपथ योजना का विरोध है। रालोद 28 जून से 16 जुलाई तक वेस्ट यूपी के 11 जिलों में ‘युवा पंचायत’ करेगा। 18 जून को यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। 28 जून को शामली, 1 जुलाई को मथुरा, 3 जुलाई को मुजफ्फरनगर, 4 जुलाई को बिजनौर, 6 जुलाई को बुलंदशहर, 8 जुलाई को अमरोहा, 9 जुलाई को मुरादाबाद, 11 जुलाई को अलीगढ़, 12 जुलाई को आगरा, 14 जुलाई को गाजियाबाद और 16 जुलाई को बागपत में ‘युवा पंचायत’ होगी।
बागपत की पंचायत में आंदोलन की अगली रूपरेखा घोषित कर दी जाएगी। उधर, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा– ‘माफी वीर आदर्श, जुमला वीर प्रचारक, भाषण वीर नेता…भारतीय सेना को अग्निवीर मत बनाओ’। जयंत ने कहा अग्निपथ से देश को आग में झोंका।
'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर