
सीतापुर: पंचायत सहायक ने गांव के दबंगों पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसके साथ मारपीट करने की बात भी सामने आई है। मामले को लेकर पीड़िता ने सीओ ने न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित की थाने पर नहीं हुआ सुनवाई
मिश्रिख थाना क्षेत्र में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत युवती के साथ दबंगों ने अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर मारपीट भी की। पीड़ित शिकायत लेकर थाने पर पहुंची सुनवाई नहीं हुई। क्षेत्राधिकारी मिश्रिख को पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
पंचायत भवन में कब्जा करने का मामला
आरोप है कि वह प्रधान हैं जिसका गांव सचिवालय में कई वर्षो से कब्जा है। पीड़ित सहायक सचिव का आरोप है कि वह सरकारी काम से सचिवालय गई थी , वहां पहुंचते ही विपक्षी छेड़खानी करने लगे। इस बात की सूचना उसने परिवार वालों की दी। मौके पर पहुंचे परिजनों को भी दबंग ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। काफी दिनों से पंचायत भवन में विपक्षी कब्जा किए हैं।
जिला अस्पताल में 14 घंटे से बिजली गुल
सीतापुर सदर जिला अस्पताल में कल तकरीबन रात 12 बजे से बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गयी है। यहां तेज तूफान और पानी के चलते जिला अस्पताल जाने वाली बिजली लाइन के खंभे झुक जाने और तारों के टूट जाने से वहां की बिजली गुल हो गई है।
तकरीबन 14 घण्टे बीत चुके है और जिला अस्पताल की बिजली व्यवस्था अभी भी पटरी पर नही आ सकी है।
पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागा कैदी, अस्पताल में चल रहा था इलाज
लॉकडाउन में बिछड़े थे प्रेमी युगल, एक साल बाद पुलिस की मदद से हुआ मिलन, जानिए पूरी कहनी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।