UP News: हरदोई जिले में चोरों का आतंक जारी, रेलवे कर्मचारी के घर से 5 लाख की नगदी समेत लाखों का माल किया पार

यूपी के हरदोई जिले में रहने वाले एक रेलवे कर्मचारी के घर में रविवार रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरों ने घर के मेन गेट पर लगे ताले को तोड़कर 5 लाख की नगदी समेत 20 लाख के माल पर हांथ साफ कर दिया।

हरदोई: उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के हरदोई जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण जिले(district) के देहात कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला, जहां चोरों ने रविवार देर रात एक रेलवे कर्मचारी(railway employee) के घर में ही धाबा बोल दिया। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को रेलवे कर्मचारी का परिवार गाँव गया था। जिस वक्त घर पर चोरी की घटना(theft incident) हुई, उस दौरान घर के मेन गेट पर ताला पड़ा हुआ था। 

रेलवे कर्मचारी के घर से 5 लाख की नगदी समेत 20 लाख की हुई चोरी

Latest Videos

हरदोई के देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गरीबपुरवा के अनिल कुमार रेलवे में सीनियर टेक्नीशियन(senior technician) हैं और मूलरूप से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचकोहरापुरवा(Pachkohrapurwa) के मजरा महुईपुरी के रहने वाले हैं।वह परिवार के साथ गांव गए थे और घर में ताला लगा था। रात में किसी समय चोर घर की दीवार कूदकर दाखिल हो गए और इसके बाद कमरों के दरवाजे तोड़कर उनमें रखी अलमारी के लाकर और बक्सों के ताले तोड़कर पांच लाख की नकदी और सोने व चांदी के 15 लाख के जेवर उठा ले गए।

सुबह घर पहुचंने पर हुई घटना की जानकारी

 मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे कर्मचारी जब अपने परिवार के साथ वापस आए तो मेनगेट में ताला लगा था। उन्होंने बताया कि ताला खोलकर अंदर गए तो कमरों के ताले टूटे पड़े थे और सारा सामान बिखरा था। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी देहात कोतवाली पुलिस को दी। 

मामले की जांच के लिए लगाई गईं 2 टीमें

सीओ सिटी और कोतवाल गंगेश कुमार शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। घटना की छानबीन के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara