बिजली विभाग की लापरवाही ने ली एक और संविदा लाइनमैन की जान, फोन पर शटडाउन कराने के बाद भी आता रहा करंट

राजधानी उपकेंद्र में तैनात संविदा लाइनमैन मुराली निषाद (45) की करंट लगले से मौत हो गई। मुराली ने फोन पर शटडाउन लिया और 11 हजार की लाइन का जंपर जोडऩे पोल पर चढ़ गया। जैसे ही उसने तार पकड़ा पहले से प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2022 7:33 AM IST

गोरखपुर: यूपी में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लाइनमैन की मौत हो रही है।  संविदा लाइनमैन मुराली निषाद (45) की करंट लगले से मौत हो गई। मुराली ने फोन पर शटडाउन लिया और 11 हजार की लाइन का जंपर जोडऩे पोल पर चढ़ गया। जैसे ही उसने तार पकड़ा पहले से प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। 

राजधानी उपकेंद्र में तैनात संविदा लाइनमैन मुराली निषाद (45) की करंट लगले से मौत हो गई। मुराली ने फोन पर शटडाउन लिया और 11 हजार की लाइन का जंपर जोडऩे पोल पर चढ़ गया। जैसे ही उसने तार पकड़ा पहले से प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया। 

Latest Videos

लाइन जोड़ने से पहले फोन से लिया था शटडाउन
खोराबार थाना क्षेत्र के रामपुर डाड़ी निवासी मुराली निषाद राजधानी उपकेंद्र पर संविदा पर लाइनमैन था। राजी जगदीश और अन्य गांवों की बिजली गुल हो गई तो मुराली निषाद राजी जगदीशपुर गांव के बागेश्वरी टोला पर पहुंचा। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुराली ने फोन से शटडाउन लिया और विशेष चप्पल के सहारे बिना सीढ़ी पोल पर चढ़ गया।

सिर के बल नीचे गिरने से हुई मौत
सिर के बल नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्वजन के साथ पहुंची पत्नी ने काफी देर तक शव नहीं उठने दिया। शव ले जाने को लेकर गांव वालों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई

पत्‍नी की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
पत्नी की तहरीर पर राजधानी उपकेंद्र के जेई सत्येंद्र कुमार, स्थायी लाइनमैन रामदुलारे, संविदा एसएसओ आदित्य सिंह और कर्मचारी विजय कुमार के खिलाफ झंगहा थाने में गैर इरादतन हत्या व मशीनरी के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

पर‍िवार के एक सदस्‍य नौकरी का आश्वासन
मुराली के परिवार में पत्नी के अलावा बेटी सुमन, बेटा नीरज, पंकज और शोभा हैं। सुमन की शादी हो चुकी है। उपखंड अधिकारी चौरी चौरा जितेंद्र नाथ ने बताया की मुराली बिना शटडाउन लिये पोल पर चढ़ गया था।

चौरी चौरा के विधायक श्रवण निषाद ने स्वजन से मुलाकात की और मदद का भरोसा दिया। चौरी चौरा खंड के अधिशासी अभियंता मनीष झा ने स्वजन को 25 हजार रुपये नकद दिया। उन्होंने पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है।

पति और बेटों ने मां को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, प्रेमी की भी कर दी हत्या

बेटे की जिद के आगे झुक गया पिता, गेम खेलने के लिए कर्ज पर दिलाया 55 हजार का मोबाइल

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal