
प्रतापगढ़: नाराज पत्नी को उसके मायके से मनाकर वापस लाने के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया है। महिला को उसका पति ही मनाकर घऱ वापस लेकर आया था। दरअसल महिला अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर मायके चली गई थी। जहां उसका पति भी पहुंच गया। मान-मनौव्वल के बाद वह पत्नी को लेकर वापस आ गया। इसके बाद उसने घर में पत्नी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के राजगढ़ गांव का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है।
दो वर्ष पूर्व हुई थी आरती और अश्वनी की शादी
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के राजगढ़ निवासी अश्वनी पटेल की शादी आरती देवी से दो वर्ष पूर्व हुई थी। आरती प्रयागराज जनपद के मऊआइमा थाना क्षेत्र के जाजापुर गांव की रहने वाली है। आरोप है कि पति अश्वनी पटेल लगातार पत्नी आरती को प्रताड़ित करता था। इससे नाराज होकर वह मायके चली गई। पत्नी की नाराज होकर माइके जाने के बाद बाद उसका पति भी मनाने के लिए जाजापुर गांव पहुंचा।
ससुराल वालों को आश्वासन देकर लाया था वापस
पति ने ससुराल पहुंच सभी के सामने जीवन में दोबारा उसे प्रताड़ित न करने का आश्वासन दिया और उसे लेकर वापस आ गया। हालांकि इसके बाद गुरुवार देर रात अश्वनी ने एक बार फिर से लाठी से जमकर आरती की पिटाई कर दी। आरती को उसने इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपित अश्वनी को हिरासत में लिया। वहीं पुलिस ने आरती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जुमे की नमाज को लेकर एलर्ट पुलिस ने कानपुर पहुंचे मुस्लिम लीग सांसद को वापस भेजा
कानपुर की कलयुगी मां ने रेता 1 साल के बच्चे का गला, शव को डस्टबिन में फेंकने पर हो गया खुलासा
औरैया: रोडवेज बस और कार में हुई टक्कर, गंगा स्नान कर वापस आ रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
ज्ञानवापी केस: जुमे की नमाज को लेकर की गई शांति की अपील, कहा- शरारती तत्वों के झांसे में न आएं
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।