सार

कानपुर में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा की घटना के बाद पुलिस एलर्ट मोड पर है। पुलिस ने इस बीच जुमे के दिन कानपुर पहुंचे मुस्लिम लीग के सांसद को भी वहां से वापस लौटा दिया है। पुलिस लगातार वहां धर्मगुरुओं से भी शांति को लेकर अपील कर रही है। 

कानपुर: बीते शुक्रवार 3 जून को भड़की हिंसा के बाद आज 10 जून को जुमे की पहली नमाज है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। कानपुर में एहतियातन धारा 144 लगा दी गई है। इसके चलते पांच या उससे अधिक लोगों की भीड़ जुटने की अनुमति नहीं है। इसी के साथ बिना अनुमति किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सकेगा। संवेदनशील इलाकों को लेकर पुलिस की ओऱ से खास तैयारी है और यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस का सख्त पहरा है। इस बीच पुलिस ने कानपुर क्षेत्र का मुआयना करने आए मुस्लिम लीग के सांसद बशीर को वापस भेज दिया है। वह दिल्ली से कानपुर पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने सर्किट हाउस में ही रोक लिया। इसके बाद वहीं से वापस भी भेज दिया। 

पुलिस की कई टीमों को किया गया तैनात
कानपुर में पुलिस,पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से सख्त निर्देश जारी करते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने को लेकर भी कहा गया है। जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं। इसी के साथ कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटने की तैयारी है। जुमे की नमाज को लेकर साइबर सेल और पुलिस की अन्य टीमें भी सक्रिय हैं। सोशल मीडिया पर भी खास इंतजाम हैं और विवादित टिप्पणी और भ्रामक खबर चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई को लेकर निर्देश जारी हैं। 

लखनऊ में भी मुस्तैद है पुलिस 
इस बीच लखनऊ में भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। लखनऊ में पुराने शहर को 37 सेक्टर में विभाजित किया गया है। हर सेक्टर का प्रभारी किसी न किसी पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही 61 संवेदनशील स्थानों को भी चिन्हित किया गया है। यहां पुलिस की अतिरिक्त ड्यूटी को लगाया गया है। पुलिस के अधिकारी सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से बातचीत कर शांति की अपील कर रहे हैं। 

कानपुर की कलयुगी मां ने रेता 1 साल के बच्चे का गला, शव को डस्टबिन में फेंकने पर हो गया खुलासा

औरैया: रोडवेज बस और कार में हुई टक्कर, गंगा स्नान कर वापस आ रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

ज्ञानवापी केस: जुमे की नमाज को लेकर की गई शांति की अपील, कहा- शरारती तत्वों के झांसे में न आएं