सार

ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए अपील की गई है। आने वाले लोगों से कहा गया कि वह घर से ही वजू करके आएं जिससे उन्हें यहां दिक्कत का सामना न करना पडे़। 

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर के चल रहे मामले को लेकर मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों ने जनता से अपील जारी की है। उन्होंने सभी से संयम और सतर्कता बरतने को कहा है। इसी के साथ जमीयत के नाम पर फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन कर इन्हें सिरे से खारिज कर दिया गया है। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से जुमे की नमाज के लिए सीमित संख्या में ही लोगों से मस्जिद आने की अपील की गई है। आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद का वजूखाना सील किए जाने के बाद यह चौथा जुमा है। 

'शरारती तत्व नौजवानों को चाहते हैं भड़काना'
अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि कुछ शरारती तत्व हमारे नौजवानों को भड़काना चाहते हैं। गैर जिम्मेदाराना काम के लिए उन्हें उकसाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। कहा गया कि बच्चे कानून के शिकंजे में फंसकर अपने और अपने माता-पिता के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। उन्होंने अपील की और कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरें सच से परे हैं लिहाजा इनसे दूरी बनाकर रखें। 

आपसी सौहार्द बनाए रखने की हुई अपील
लगातार अपुष्ट चीजों के जरिए माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। हो सकता है कि किसी और तंजीम के नाम पर अफवाह फैलाई जाए। उस पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। शहर में हालात सामान्य हैं और उसे सामान्य ही रहने दें। किसी को अगर कुछ भी समझना है तो वह जिम्मेदार लोगों से संपर्क करें। आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी लोग मिलकर काम करें। जुमे की नमाज के लिए सीमित संख्या में ही लोग ज्ञानवापी मस्जिद आएं। नमाज के लिए सभी लोग घर से ही वजू करके आएं जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो। 

PUBG हत्याकांड में नाबालिग बेटे के सामने 10 घंटे तक तड़पती रही मां, वो दरवाजा खोलकर देखता और बंद कर देता

पबजी गेम के चलते मां की हत्या मामले में सामने आया गुमनाम किरदार, बेटे ने कहा- नहीं पसंद था उसका घर आना