यूपी सरकार में राज्यमंत्री का भतीजा सड़क पर पी रहा था बीयर, टोकने पर होमगार्ड को पीटा

होमगार्ड ओमेंद्र ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 3 बजे वह मंडी गेट पर चाय पीने गया था। तभी उसने देखा कि चाय के खोखे के पीछे तीन लोग बैठे बीयर पी रहे थे। बीयर पी रहे तीनों युवकों ने कहा तुम्हारी ड्यूटी कहां है? ओमेंद्र ने प्रेमनगर थाने में ड्यूटी होने की बात कही। इस पर एक बोला कि प्रेमनगर में ड्यूटी और वर्दी में चाय पीने यहां आ रहे हो। इसी बात पर एक ने हाथ छोड़ दिया और फिर तीनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2022 8:04 AM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार अरुण सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना ने अपने साथियों के साथ मिलकर होमगार्ड की पिटाई कर दी। होमगार्ड ने इज्जतनगर थाने में अंकित सक्सेना, अमित सक्सेना व एक अन्य के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने अंकित को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि सड़क पर बीयर पीने को लेकर ये मामला हुआ है। 

चाय की दुकान पर पी रहे थे बीयर
होमगार्ड ओमेंद्र ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 3 बजे वह मंडी गेट पर चाय पीने गया था। तभी उसने देखा कि चाय के खोखे के पीछे तीन लोग बैठे बीयर पी रहे थे। बीयर पी रहे तीनों युवकों ने कहा तुम्हारी ड्यूटी कहां है? ओमेंद्र ने प्रेमनगर थाने में ड्यूटी होने की बात कही। इस पर एक बोला कि प्रेमनगर में ड्यूटी और वर्दी में चाय पीने यहां आ रहे हो। इसी बात पर एक ने हाथ छोड़ दिया और फिर तीनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। 

पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
जानकारी के मुताबिक आरोपी में एक का नाम अमित सक्सेना व दूसरे का नाम अंकित है। इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिल गई है। कार्रवाई की जा रही है। अंकित को हिरासत में ले लिया गया। अमित सक्सेना वन मंत्री अरुण सक्सेना का भतीजा बताया जा रहा है।    

छेड़छाड़ कर रहे युवक को एसपी क्राइम ने दौड़ाकर पकड़ा
शहर के सुरेश शर्मा नगर चौराहे पर महिलाओं और युवतियों पर फब्तियां कसने वाले दो स्कूटी सवार युवकों को एसपी क्राइम ने पीछा करते हुए सेटेलाइट पर पकड़ा। बारादरी पुलिस ने दोनों का 151 में चालान कर दिया है। एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह शनिवार को सुरेश शर्मा नगर चौराहे से गुजर रहे थे। उसकी वक्त वहां पर खड़े रिठौरा के अनीस और नईम वहां से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों पर फब्तियां कस रहे थे। 

जब एसपी क्राइम ने यह देखा तो पहले गाड़ी रुकवाकर उन्हें समझाया। मगर इसके बाद भी वह नहीं माने। दोनों युवक फब्तियां कसते हुए सेटेलाइट की ओर चल दिए। इस पर एसपी क्राइम ने उनका पीछा किया और सैटेलाइट पर पकड़ लिया। पहले तो उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया। बाद में बारादरी पुलिस के हवाले कर दिया। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने दोनों का 151 में चालान कर स्कूटी को जब्त कर दिया है।

बर्थडे स्पेशल: राष्ट्रपति और पीएम मोदी के साथ विपक्ष ने भी सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई, जानिए क्या कहा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon