होमगार्ड ओमेंद्र ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 3 बजे वह मंडी गेट पर चाय पीने गया था। तभी उसने देखा कि चाय के खोखे के पीछे तीन लोग बैठे बीयर पी रहे थे। बीयर पी रहे तीनों युवकों ने कहा तुम्हारी ड्यूटी कहां है? ओमेंद्र ने प्रेमनगर थाने में ड्यूटी होने की बात कही। इस पर एक बोला कि प्रेमनगर में ड्यूटी और वर्दी में चाय पीने यहां आ रहे हो। इसी बात पर एक ने हाथ छोड़ दिया और फिर तीनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना ने अपने साथियों के साथ मिलकर होमगार्ड की पिटाई कर दी। होमगार्ड ने इज्जतनगर थाने में अंकित सक्सेना, अमित सक्सेना व एक अन्य के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने अंकित को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि सड़क पर बीयर पीने को लेकर ये मामला हुआ है।
चाय की दुकान पर पी रहे थे बीयर
होमगार्ड ओमेंद्र ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 3 बजे वह मंडी गेट पर चाय पीने गया था। तभी उसने देखा कि चाय के खोखे के पीछे तीन लोग बैठे बीयर पी रहे थे। बीयर पी रहे तीनों युवकों ने कहा तुम्हारी ड्यूटी कहां है? ओमेंद्र ने प्रेमनगर थाने में ड्यूटी होने की बात कही। इस पर एक बोला कि प्रेमनगर में ड्यूटी और वर्दी में चाय पीने यहां आ रहे हो। इसी बात पर एक ने हाथ छोड़ दिया और फिर तीनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
जानकारी के मुताबिक आरोपी में एक का नाम अमित सक्सेना व दूसरे का नाम अंकित है। इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिल गई है। कार्रवाई की जा रही है। अंकित को हिरासत में ले लिया गया। अमित सक्सेना वन मंत्री अरुण सक्सेना का भतीजा बताया जा रहा है।
छेड़छाड़ कर रहे युवक को एसपी क्राइम ने दौड़ाकर पकड़ा
शहर के सुरेश शर्मा नगर चौराहे पर महिलाओं और युवतियों पर फब्तियां कसने वाले दो स्कूटी सवार युवकों को एसपी क्राइम ने पीछा करते हुए सेटेलाइट पर पकड़ा। बारादरी पुलिस ने दोनों का 151 में चालान कर दिया है। एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह शनिवार को सुरेश शर्मा नगर चौराहे से गुजर रहे थे। उसकी वक्त वहां पर खड़े रिठौरा के अनीस और नईम वहां से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों पर फब्तियां कस रहे थे।
जब एसपी क्राइम ने यह देखा तो पहले गाड़ी रुकवाकर उन्हें समझाया। मगर इसके बाद भी वह नहीं माने। दोनों युवक फब्तियां कसते हुए सेटेलाइट की ओर चल दिए। इस पर एसपी क्राइम ने उनका पीछा किया और सैटेलाइट पर पकड़ लिया। पहले तो उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया। बाद में बारादरी पुलिस के हवाले कर दिया। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने दोनों का 151 में चालान कर स्कूटी को जब्त कर दिया है।