रायबरेली में हुई अनोखी चोरी, मट्ठा पीने के साथ-साथ देशी घी और अचार भी ले गए, जानें पूरा मामला

महाराजगंज थाना क्षेत्र में तो चोरों ने देशी घी, देशी आम के अचार व मट्ठा पर हाथ साफ किया है। वह कुछ नकदी तथा जेवर भी साथ ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली जाएगी। 

रायबरेली: चोरी के आपने कई मामले सुने और देखे होंगे। लेकिन एक ऐसी चोरी की घटना सामने आया जिसने सबके हैरान कर के रख दिया। पहले घर पर रखा जेवर, रुपया-पैसा पर चोर अपना हाथ साफ करते थे। लेकिन अब खाने-पीने के सामान पर भी हाथ साफ करते दिख रहे हैं। मामला रायबरेली के एक गांव का है जहां घर में रखे देशी घी, देशी आम के अचार तथा मट्ठा को चोर चुरा कर ले गए हैं। 

मकान के नीचे पड़ी मिट्टी खोदकर हुए घर में दाखिल
महाराजगंज थाना क्षेत्र में तो चोरों ने देशी घी, देशी आम के अचार व मट्ठा पर हाथ साफ किया है। वह कुछ नकदी तथा जेवर भी साथ ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली जाएगी। किसान शिव शंकर ने गांव से हटकर खेत के पास बीम पर मकान बनाया है। बीम की भराई मिट्टी से हो गई है और पक्की फर्श नहीं बनी है। उसके घर शुक्रवार रात आए चोरों ने इसी का फायदा उठाकर बीम के नीचे पड़ी मिट्टी खोदी। इसके बाद उस समय कमरे में घुसे जब पूरा परिवार उमस भरी गर्मी से परेशान होकर बाहर सो रहा था।

Latest Videos

सुबह कमरे घर के अंदर पहुंचने पर हुआ खुलासा
चोरों ने घर में घुसने के बाद पहले रसोई में रखा मट्ठा पीया इसके बाद घर का निकाला हुआ शुद्ध देशी घी और देशी आम से बने अचार को कब्जे में लिया। इसके बाद में चोरों ने घर में रखे बक्से को खंगाला। इसमे रखे कुछ जेवरात समेत नगदी पर भी हाथ साफ किया। शिव शंकर सुबह जब कमरे में गए तो घर का सामान बिखरा था। चोरी की आशंका के बीच कमरे के भीतर खुदी हुई जमीन देखकर उनको यकीन हो गया। जब महिलाएं रसोई में पहुंचीं तो मट्ठा का डिब्बा खाली मिला। घर का बना देशी घी और देशी आम से बना अचार भी गायब था। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

गोरखपुर: ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के प्राइवेट ठेकेदारों की गुडंई जारी, बुलडोजर चढ़ा देने की दी धमकी

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts