रायबरेली में हुई अनोखी चोरी, मट्ठा पीने के साथ-साथ देशी घी और अचार भी ले गए, जानें पूरा मामला

Published : Aug 06, 2022, 06:47 PM IST
रायबरेली में हुई अनोखी चोरी, मट्ठा पीने के साथ-साथ देशी घी और अचार भी ले गए, जानें पूरा मामला

सार

महाराजगंज थाना क्षेत्र में तो चोरों ने देशी घी, देशी आम के अचार व मट्ठा पर हाथ साफ किया है। वह कुछ नकदी तथा जेवर भी साथ ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली जाएगी। 

रायबरेली: चोरी के आपने कई मामले सुने और देखे होंगे। लेकिन एक ऐसी चोरी की घटना सामने आया जिसने सबके हैरान कर के रख दिया। पहले घर पर रखा जेवर, रुपया-पैसा पर चोर अपना हाथ साफ करते थे। लेकिन अब खाने-पीने के सामान पर भी हाथ साफ करते दिख रहे हैं। मामला रायबरेली के एक गांव का है जहां घर में रखे देशी घी, देशी आम के अचार तथा मट्ठा को चोर चुरा कर ले गए हैं। 

मकान के नीचे पड़ी मिट्टी खोदकर हुए घर में दाखिल
महाराजगंज थाना क्षेत्र में तो चोरों ने देशी घी, देशी आम के अचार व मट्ठा पर हाथ साफ किया है। वह कुछ नकदी तथा जेवर भी साथ ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली जाएगी। किसान शिव शंकर ने गांव से हटकर खेत के पास बीम पर मकान बनाया है। बीम की भराई मिट्टी से हो गई है और पक्की फर्श नहीं बनी है। उसके घर शुक्रवार रात आए चोरों ने इसी का फायदा उठाकर बीम के नीचे पड़ी मिट्टी खोदी। इसके बाद उस समय कमरे में घुसे जब पूरा परिवार उमस भरी गर्मी से परेशान होकर बाहर सो रहा था।

सुबह कमरे घर के अंदर पहुंचने पर हुआ खुलासा
चोरों ने घर में घुसने के बाद पहले रसोई में रखा मट्ठा पीया इसके बाद घर का निकाला हुआ शुद्ध देशी घी और देशी आम से बने अचार को कब्जे में लिया। इसके बाद में चोरों ने घर में रखे बक्से को खंगाला। इसमे रखे कुछ जेवरात समेत नगदी पर भी हाथ साफ किया। शिव शंकर सुबह जब कमरे में गए तो घर का सामान बिखरा था। चोरी की आशंका के बीच कमरे के भीतर खुदी हुई जमीन देखकर उनको यकीन हो गया। जब महिलाएं रसोई में पहुंचीं तो मट्ठा का डिब्बा खाली मिला। घर का बना देशी घी और देशी आम से बना अचार भी गायब था। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

गोरखपुर: ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के प्राइवेट ठेकेदारों की गुडंई जारी, बुलडोजर चढ़ा देने की दी धमकी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!