रेलवे स्टेशन, जिला जेल और स्टेडियम ग्राउंड में हजारों लोगो ने एक साथ किया योगा

सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने कहा कि योग शरीर को निरोग रखने की क्रिया है। इसे हमें नित्य करना चाहिए। डाक्टर के पास जाकर विभिन्न जांच कराने से अच्छा है कि हम आधा घंटा अपने शरीर को योग क्रिया के रूप में दें। उन्होंने कहा कि मैं नित्य व्यायाम करता हूं। योग निरोग रहने का सबसे अच्छा तरीका है। इसे प्रतिदिन करना चाहिए।

जितेंद्न मिश्रा, उन्नाव

विश्व योग दिवस पर स्वास्थ्य के महत्व को समझा गया तो साथ ही योग से शरीर को निरोग करने का वादा हुआ। अधिकारी से लेकर आम जन ने योग कर बीमारियों को दूर भगाने का भी संकल्प लिया। योग गुरुओं ने विश्व की सबसे प्राचीन स्वास्थ्य रक्षा विद्या के बारे में बताया। कुछ समय हर दिन योग के लिए निकालने को कहा गया। बच्चों में भी योग को लेकर खासा उत्साह दिखा।

Latest Videos

जिले के अफसरों ने बाईपास स्तिथि एक ग्राउंड में तो आमजन लोगों ने घरो में एक साथ योगा किया। उन्नाव रेलवे स्टेशन और जिला जेल में भी योगा कराया गया। जिले के प्रशासनिक अफसरों ने इस बार लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के बाईपास स्तिथ पंडित दीनदयाल स्टेडियम में योग किया। सुबह 6 बजे ही जिले के डीएम रविन्द्र कुमार, एसपी दिनेश त्रिपाठी, सीडीओ दिव्यांशु पटेल, एडीएम नरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, नायाब तहसीलदार मंजुला मिश्रा समेत जिले के अन्य आला अफसर पहुँचे। जंहा पहले से ही तैयार स्थल पर योगाचार्य ने योग शुरू कराया। ग्राउंड में अफसरों के अलावा राजस्व ओर पुलिसकर्मी भी भारी संख्या में जुटे। ग्राउंड में आमजन लोग भी पहुँचे ओर योगा किया। योगा कर बीमारियों को भगाने का संकल्प भी लिया। इसके अलावा पुलिस लाइन और जिले के सभी थानों, ब्लाक परिसर और ग्राम पंचायतों में भी योग हुआ। पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी औरास संजीव कुमार शाक्य की अध्यक्षता में थाने के सभी आरक्षियों व सभी स्टाफ को योग के गुण सिखाए गये। 

निरोग रहने की क्रिया
सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने कहा कि योग शरीर को निरोग रखने की क्रिया है। इसे हमें नित्य करना चाहिए। डाक्टर के पास जाकर विभिन्न जांच कराने से अच्छा है कि हम आधा घंटा अपने शरीर को योग क्रिया के रूप में दें। उन्होंने कहा कि मैं नित्य व्यायाम करता हूं। योग निरोग रहने का सबसे अच्छा तरीका है। इसे प्रतिदिन करना चाहिए।

शुक्लागंज के डीबीएस ग्राउंड में जुटी भीड़
उन्नाव मुख्यालय से पंद्रह किमी दूर शुक्लागंज कस्बे के डीबीएस ओर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आज योगा दिवस को लेकर सुबह से ही हजारों की संख्या में योग करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। यंहा के दोनों स्टेडियम में तीन हजार से अधिक लोगों ने एक साथ योगा किया। इस दौरान योगाचार्य ने योग करने पहुँचे लोगों को स्वास्थ्य लाभ के गुण बताये। योगाचार्य ने तमाम तरह के।योगा भी सिखाये। 

रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ-जीआरपी के कर्मियों ने किया योगा
वैसे देखा जाए तो पुलिसकर्मीयों की ड्यूटी का कोई निश्चित समय नही होता है। रात ओर दिन में ड्यूटी करते रहते है। लेकिन आज योगा दिवस पर उन्नाव रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार और आरपीएफ प्रभारी कमलेश कुमार ने अपने अपने स्टाफ के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर योगा कराया। अविनाश कुमार ने बताया कि योग करने से वजन में कमी, एक मजबूत एवं लचीला शरीर, सुन्दर चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-जो आप चाहते हैं, योग आपको देता है। योग को केवल कुछ आसनो द्वारा आंशिक रूप से समझा जाता हैं पहम ये जानने में असफल रहते हैं कि योग हमें शारीरिक, मानसिक रूप से तथा श्वसन में लाभ देता हैं।

जिला कारागार में भी हुआ योगा
उन्नाव जिला कारागार मे भी जेल अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में जिला कारागार परिसर के अंदर योगा कराया गया। योगा जेल के तैनात पुलिसकर्मियों ओर बंदियों ने किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड