
जितेंद्र मिश्रा, उन्नाव
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो सगी बहनों को रौंदा दोनों की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विछेदन गृह भेजा है।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर सोहरामऊ थाना क्षेत्र के प्रधान ढाबा के पास लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही स्कूटी सवार दो सगी बहने चांदनी गंगवार 25 व पूर्णिमा गंगवार 23 पुत्री अवधेश गंगवार निवासी दूरदर्शन स्टाफ कॉलोनी विराज खंड गोमती नगर लखनऊ को अज्ञात वाहन ने पीछे से रौंद दिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना पहुंची पर पहुची पुलिस ने दोनों युवतियों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा है। सोहरामऊ थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया युवतियों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है, परिजनों के आने के बाद उनसे तहरीर लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
कानपुर यूनिवर्सिटी के पेपर देने जा रही थी दोनों बहने
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कानपुर यूनिवर्सिटी के पेपर देने लखनऊ से स्कूटी से वह कानपुर जा रही थी तभी हादसे का शिकार हो गई वहीं पुलिस का कहना है उनके परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा वह कहां जा रही थी।
हेलमेट भी नही बचा सका जान
स्कूटी सवार दोनों सगी बहने लखनऊ से कानपुर पेपर देने जा रही थी और दोनों ने सर में हेलमेट लगा रखा था लेकिन अज्ञात वाहन कि इतनी जबरदस्त टक्कर हुई की कि हेलमेट के भी परखच्चे उड़ गए।और दोनों बहनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
कानपुर हिंसा: अखिलेश के बाद मायावती ने उठाई नूपुर शर्मा को जेल भेजने की मांग, जानिए क्या कहा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।