
लखनऊ: यूपी बोर्ड एग्जाम में टॉप करने वाले छात्रों को योगी आदित्यनाथ सम्मानित कर हौसला अफजाई कर सकते हैं। हालांकि आधिकारित तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। बतां दे कि साल 2020 में टॉप करने वाले छात्रों को योगी सरकरा ने बड़ा तोहफा दिया था। सरकार ने टॉपर्स को 1-1 लाख रुपए और लैपटाप देने का ऐलान किया था।
इसके साथ ही साल 2020 में यूपी बोर्ड परीक्षा टॉप करने वाले छात्रों के घर तक जाने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर करने का फैसला लिया गया था। जिन ट़पर्स के घर तक पक्की सड़क नहीं है, वहां पक्की सड़क का निर्माण करवाने के बारे में कहा गया था। यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बच्चों को यह इनाम देने की घोषणा की थी।
कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी हो गया है। लड़कों में कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है। लड़कियों में मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर पहले नंबर पर रहीं हैं।
88.18% परीक्षार्थी हुए सफल
हाईस्कूल में कुल 88.18% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। कानपुर नगर के प्रिंस पटेल, अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर ने हाई स्कूल में टॉप किया है। उन्हें 600 में से 586 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं टॉप 27 बच्चों में 19 लड़कियां और 8 लड़के हैं। यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट यहां आसानी से चेक कर सकते हैं।
एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं रिजल्ट
यूपी बोर्ड के छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को UP12 अथवा UP10 के साथ रोल नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ही आ जाएगा।
इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
बोर्ड की एक वेबसाइट डाउन होने पर छात्र दूसरी वेबसाइट का भी लाभ उठा सकते हैं। स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर परीक्षा परिणाम को चेक कर सकते हैं। यहां यदि एक वेबसाइट का सर्वर डाउन होता है तो छात्र दूसरी वेबसाइट का इस्तेमाल विकल्प के तौर पर कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने 18 जून शनिवार को रिजल्ट घोषित करने का ऐलान किया है। उनके मुताबिक यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दोपहर को दो बजे हाईस्कूल का रिजल्ट तो वहीं शाम चार बजे इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया जाएगा। पिछले कुछ सालों से प्रयागराज की जगह लखनऊ से रिजल्ट घोषित हो रहा था।
जौनपुर में रोडवेज चालक ने सुनाई पथराव की आपबीती, कहा- जिंदगी में पहले नहीं देखा ऐसा मंजर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।