ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा को लेकर हुई सुनावई, दोनों पक्षों ने पेश की दलील

शिवलिंग पर दर्शन-पूजन करने की मांग को लेकर अनशनरत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र सोमवार को विशेष न्यायाधीश अनुतोष शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से वकील अरुण कुमार त्रिपाठी ने अपना पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद की ओर से भी अदालत में वकील भी मौजूद रहे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2022 10:52 AM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में तथाकथित शिवलिंग पर दर्शन-पूजन करने की मांग को लेकर अनशनरत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र सोमवार को विशेष न्यायाधीश अनुतोष शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई। 

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने त्यागा था अन्न जल
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से वकील अरुण कुमार त्रिपाठी ने अपना पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद की ओर से भी अदालत में वकील भी मौजूद रहे। बता दें  कि ज्ञानवापी आदि विशेश्वर शिवलिंग की पूजा करने को लेकर अन्न जल त्यागकर केदारघाट स्थित श्रीविद्या मठ में अनशनरत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के समर्थन में असि के मुमुक्षु भवन में रहने वाले दंडी स्वामियों और गंगा सेवा अभियान के लोगों ने एक दिवसीय मौन धरना दिया। 

Latest Videos

कोर्ट को दी ये दलील
मौन धरने के पश्चात वहां मौजूद अखिल भारतीय दंडी संन्यासी महासभा के महामंत्री स्वामी ईश्चरानन्द तीर्थ ने बताया कि आदि विशेश्वर प्रकट हो चुके हैं। न्यायालय की दृष्टि में भगवान तीन वर्ष के माने जाते है। अतः उन्हें पूजा भोग एवं आरती से वंचित रखना करोड़ों सनातनियों व भगवान शिव के साथ अन्याय है।

उन्होंने कहा कि तमाम दंडी संन्यासी अविमुक्तेश्वरानंद के अन्न जल त्याग तपस्या करने का समर्थन करते है।गंगा सेवा अभियान के भारत प्रमुख राकेश चन्द्र पांडेय ने कहा कि सरकार जनभावनाओं को समझते हुए तत्काल भोग आरती शुरू करावे। मौन व धरने में स्वामी ईश्वरानन्द तीर्थ, राकेश चन्द्र पांडेय, स्वामी केशवानन्द, स्वामी रामदेव आश्रम, गणेश जयसवाल स्वामी नारायण आश्रम सहित अन्य दंडी स्वामी मौन धरने में शामिल रहें।

राष्‍ट्रपत‍ि ने उत्तर प्रदेश विधान मंडल के सदन को क‍िया संबोधित, कहा- पक्ष-विपक्ष में वैमनस्य नहीं होना चाहिए

कानपुर हिंसा: ड्रोन से रखी जा रही इमारतों के अंदर होने वाली गतिविधियों पर नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts