योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा को दिया नया नाम, अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना,कही ये बड़ी बात

Published : May 07, 2022, 05:31 PM ISTUpdated : May 07, 2022, 05:35 PM IST
 योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा को दिया नया नाम, अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना,कही ये बड़ी बात

सार

शाहजहांपुर दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अखिलेश यादव को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मानने से ही इंकार कर दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि "अखिलेश यादव अपने पिता को लात मारकर सपा के स्वयंभू राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं''.

शाहजहांपुर: चुनाव खत्म होने और परिणाम आने के बाद भी भाजपा और सपा के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही। शाहजहांपुर दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अखिलेश यादव को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मानने से ही इनकार कर दिया है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि "अखिलेश यादव अपने पिता को लात मारकर सपा के स्वयंभू राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं''.

यूपी की जनता ने अखिलेश यादव को नकारा
योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का तथाकथित अध्यक्ष बताया है और उन्होंने कहा "उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को नकार दिया है। मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने टोटी चोरी का मुद्दा भी उठाया। कहा कि 'ये वह लोग हैं, जो मकान छोड़ते वक्त पानी की टोटी भी उखाड़ ले जाते हैं, ऐसे लोगों पर शर्म आती है।

सपा का गुंडाराज नही भुली जनता 
नंद गोपाल नंदी फुल फॉर्म में आज अखिलेश यादव के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए नज़र आए। उन्होनें अखिलेश पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अखिलेश की पार्टी गुंडो़ की पार्टी है, जिसका खामियाज़ा इस बार के चुनाव में उनको भुगतना पड़ा है।  आगे कहा कि जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो गुंडे की पार्टी को वोट नही देगी क्योंकि जनता गुंडाराज से मुक्ति चाहती थी और  यूपी में गुंडाराज  सपा की ही देन है।

सीएम योगी के अयोध्या में रिवर फ्रंट बनाने के ऐलान के बाद, जानिए अखिलेश यादव ने क्या दिया रिएक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए