UP पंचायत चुनाव: 24 घंटे में मिले 20 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज, कल 18 जिलों में होगी वोटिंग

प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि पूरी व्यवस्था कर ली गई है। इन जिलों के कुल 19,774 मतदान केंद्रों के 51,036 मतदेय स्थलों पर मतदान प्रस्तावित है। इनमें भी हमारी विशेष नजर झांसी, हरदोई, कानपुर, रायबरेली, अयोध्या, गाजियाबाद, सहारनपुर और भदोही पर है।
 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण हालत अब बद से बदतर होते जा रहे हैं। राज्य में 24 घंटें के अंदर 20,510 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह जानकारी स्वास्‍थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी है। वहीं, गुरुवार 15 अप्रैल को 18 जिलों में त्रिस्तरीय चुनाव के लिए मतदान प्रात: सात बजे मतदान शुरू होगा। इस बार 11 घंटा तक मतदान होगा। ऐसे में सभावना जताई जा रही है कि कहीं, कोरोना का संक्रमण और न बढ़ जाए। हालांकि सरकार ने इसके लिए भी व्यवस्था किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को मतदान का मौका मिलेगा। यह लोग पीपीई किट पहनकर वोट डालेंगे।

Latest Videos

इन जिलों में है चुनाव
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के पद के लिए होने वाले चुनाव चार चरण में होंगे। पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान होगा। 

पहले चरण में पद और प्रत्याशी की स्थिति
-ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के लिए 1,14,142 प्रत्याशी  मैदान में हैं।
-जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 प्रत्याशी मैदान में हैं।
-क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार  मैदान में हैं।
-ग्राम पंचायत सदस्यों के 1,86,583 पदों के लिए 1,26,613 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस तरह होगी वोटिंग
-इस दौरान मतदाताओं को मास्क लगाना और शारीरिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।  
-हर मतदान केंद्र के बाहर छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाने का आदेश जारी किया है।
-दो मई को मतगणना के दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
 -जरूरत पड़ने पर पीपीई किट की भी व्यवस्था की जाएगी।

51,036 मतदेय स्थलों पर होगी वोटिंग 
प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि पूरी व्यवस्था कर ली गई है। इन जिलों के कुल 19,774 मतदान केंद्रों के 51,036 मतदेय स्थलों पर मतदान प्रस्तावित है। इनमें भी हमारी विशेष नजर झांसी, हरदोई, कानपुर, रायबरेली, अयोध्या, गाजियाबाद, सहारनपुर और भदोही पर है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi