मथुरा में तेज़ आंधी की वजह से रोडवेज़ बस की उड़ गई छत, ड्राइवर और कंडक्टर की मशक्कत नहीं आई काम

Published : May 23, 2022, 11:56 AM ISTUpdated : May 23, 2022, 11:57 AM IST
मथुरा में तेज़ आंधी की वजह से रोडवेज़ बस की उड़ गई छत,  ड्राइवर और कंडक्टर की मशक्कत नहीं आई काम

सार

मथुरा में शहर के बस स्टैंड पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां तेज आंधी से रोडवेज बस की छत उखड़ गई. गनीमत रही कि उस समय आसपास कोई नहीं था. इस दौरान बस के ड्राइवर और कंडक्टर छत को पकड़ने के लिए मशक्कत करते नजर आए

मथुरा :  मथुरा में शहर के रोडवेज़ बस स्टैंड पर एक बड़ा हादसा टल गया है। यहां तेज आंधी से रोडवेज बस की छत उखड़ गई है । गनीमत रही कि उस समय आसपास कोई नहीं था। इस दौरान बस के ड्राइवर और कंडक्टर छत को पकड़ने के लिए मशक्कत करते नज़र आए। बताया जा रहा है कि हाथरस डिपो की बस है. उधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेज से वायरल हो रहा है। वहीं परिवाहन विभाग के अधिकारी कुछ भी बयान देने से बचते नजर आ रहे है।

यह है मामला
मामला थाना राया क्षेत्र में सोनाई क्षेत्र के हाथरस रोड का है। वहां से मिली जानकारी के मुताबिक हाथरस डिपो की बस सोनाई के पास अचानक तेज आंधी की चपेट में आ गई।  जिससे बस की छत उखड़ गई।  इस दौरान किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जबकि बस के ड्राइवर और कंडक्टर छत को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आए. बता दें कि दरअसल यूपी के कई जिलों में रविवार रात एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया। धूल भरी आंधी चलने के साथ ही कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इससे कहीं पेड़ तो कहीं पोल, टीनशेड, छप्पर आदि धराशाई हो गये है। बहराइच में खराब मौसम के दौरान दीवार ढहने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पोल गिरने व तार टूटने से लाखों की आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। मरने वालों में लखीमपुर खीरी के पिता-पुत्र शामिल हैं। बहराइच में भी एक महिला और बुजुर्ग की मौत हुई है।

सीएम योगी ने सड़क दुर्घटना को रोकने के दिए थे निर्देश
बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद परिवहन विभाग सख्त हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य में अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड आदि को तत्काल समाप्त कराया जाए। ऐसे स्टैंड पर अवैध वसूली और माफिया एवं आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों की संलिप्तता होती है, इनकी पहचान कर बिना विलम्ब कठोरतम कार्रवाई की जाए। पार्किंग के लिए स्थायी जगह सुनिश्चित की जाए।

हत्या करने के बाद पत्नी की लाश के साथ सोता रहा शराबी पति, पुलिस के हत्थे चढ़ते ही खोले कई राज

अमेठी में गैंगस्टर आशीष की 64 लाख से अधिक की संपत्ति हुई कुर्क, हत्या के बाद शव दफन कर लगाया था पेड़

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक
काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान