मथुरा में तेज़ आंधी की वजह से रोडवेज़ बस की उड़ गई छत, ड्राइवर और कंडक्टर की मशक्कत नहीं आई काम

मथुरा में शहर के बस स्टैंड पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां तेज आंधी से रोडवेज बस की छत उखड़ गई. गनीमत रही कि उस समय आसपास कोई नहीं था. इस दौरान बस के ड्राइवर और कंडक्टर छत को पकड़ने के लिए मशक्कत करते नजर आए

मथुरा :  मथुरा में शहर के रोडवेज़ बस स्टैंड पर एक बड़ा हादसा टल गया है। यहां तेज आंधी से रोडवेज बस की छत उखड़ गई है । गनीमत रही कि उस समय आसपास कोई नहीं था। इस दौरान बस के ड्राइवर और कंडक्टर छत को पकड़ने के लिए मशक्कत करते नज़र आए। बताया जा रहा है कि हाथरस डिपो की बस है. उधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेज से वायरल हो रहा है। वहीं परिवाहन विभाग के अधिकारी कुछ भी बयान देने से बचते नजर आ रहे है।

यह है मामला
मामला थाना राया क्षेत्र में सोनाई क्षेत्र के हाथरस रोड का है। वहां से मिली जानकारी के मुताबिक हाथरस डिपो की बस सोनाई के पास अचानक तेज आंधी की चपेट में आ गई।  जिससे बस की छत उखड़ गई।  इस दौरान किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जबकि बस के ड्राइवर और कंडक्टर छत को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आए. बता दें कि दरअसल यूपी के कई जिलों में रविवार रात एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया। धूल भरी आंधी चलने के साथ ही कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इससे कहीं पेड़ तो कहीं पोल, टीनशेड, छप्पर आदि धराशाई हो गये है। बहराइच में खराब मौसम के दौरान दीवार ढहने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पोल गिरने व तार टूटने से लाखों की आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। मरने वालों में लखीमपुर खीरी के पिता-पुत्र शामिल हैं। बहराइच में भी एक महिला और बुजुर्ग की मौत हुई है।

Latest Videos

सीएम योगी ने सड़क दुर्घटना को रोकने के दिए थे निर्देश
बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद परिवहन विभाग सख्त हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य में अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड आदि को तत्काल समाप्त कराया जाए। ऐसे स्टैंड पर अवैध वसूली और माफिया एवं आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों की संलिप्तता होती है, इनकी पहचान कर बिना विलम्ब कठोरतम कार्रवाई की जाए। पार्किंग के लिए स्थायी जगह सुनिश्चित की जाए।

हत्या करने के बाद पत्नी की लाश के साथ सोता रहा शराबी पति, पुलिस के हत्थे चढ़ते ही खोले कई राज

अमेठी में गैंगस्टर आशीष की 64 लाख से अधिक की संपत्ति हुई कुर्क, हत्या के बाद शव दफन कर लगाया था पेड़

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार