Kushinagar: मोदी बोले- ये समाजवादी नहीं, परिवारवादी हैं, योगी के आगे माफी मांग रहे माफिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन कर दिया है। वे अब मेडिकल कॉलेज (Medical Collage) की भी आधारशिला रखी। पीएम का ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2021 2:22 AM IST / Updated: Oct 20 2021, 03:44 PM IST

कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) में ​इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा- भारत विश्वभर के बौद्ध समाज की श्रद्धा और आस्था, प्रेरणा का केंद्र है। आज कुशीनगर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की ये सुविधा एक प्रकार से उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है। पीएम की तरफ से भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा को 6.1 मीटर लंबा चीवर (ओढ़ने वाला वस्त्र) चढ़ाया। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद श्रीलंका से आए बौद्ध भिक्षुओं को सम्मानित किया।

Kushinagar Airport Inauguration:

 

कार्यक्रम में सिंधिया ने बताया कि दिल्ली से कुशीनगर के लिए सीधी फ्लाइट 26 नवंबर से शुरू होगी। उसके बाद 18 दिसंबर को कुशीनगर को मुंबई और कोलकाता से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और मूल्य इस बात के प्रमाण हैं कि भारत कभी हमलावर नहीं रहा, इसने कभी किसी राष्ट्र के लिए हिंसा का रास्ता नहीं अपनाया। पीएम ने एक बार संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि जहां अन्य देश युद्ध के लिए तैयार रहते हैं, वहीं भारत हमेशा गौतम बुद्ध के रास्ते पर चलता है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य लोग उपस्थित हैं। इससे पहले एयरपोर्ट पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

 

 

मोदी 4 घंटे 50 मिनट कुशीनगर में रहेंगे
इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत को कुशीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम ने यहां कुशीनगर जिले को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। जिले के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मोदी कुशीनगर में करीब 4 घंटा 50 मिनट तक रहे। बता दें कि कुशीनगर का क्षेत्र बौद्ध सर्किट के तहत आता है। इस सर्किट में गौतम बुद्ध के जन्म स्थान नेपाल (Nepal) के लुम्बिनी से लेकर बिहार (Bihar) के बोध गया तक का क्षेत्र आता है। कुशीनगर के अलावा सारनाथ भी इस सर्किट में आता है। यह पूर्वांचल और बौद्ध धर्म के लिए कई मायनों में खास माना जा रहा है।

यह है मिनट टू मिनट कार्यक्रम...

Kushinagar: UP का सबसे लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट बना, जानिए और क्या हैं इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियतें...

पूर्वांचल की प्रसिद्ध दाल-बाटी और चोखा का लंच करेंगे मोदी
दोपहर में प्रधानमंत्री ने लंच में पूर्वांचल की प्रसिद्ध लिट्टी-चोखा और दाल का स्वाद लिया। कुशीनगर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तीन चरण थे। पीएम कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद महापरिनिर्वाण मंदिर गए। वहां से प्रधानमंत्री चार किमी दूर बरवा फार्म में दोपहर को सभा को संबोधित किया। पीएम को यहीं लंच परोसा गया। दाल-बाटी और चोखा पूर्वांचल और बिहार के जनपदों के लोगों में खासा लोकप्रिय है। इस व्यंजन की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि लखनऊ और बनारस जैसे शहरों तक के रेस्टोरेंट में भी यह परोसा जाने लगा है।

40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था, पांच हैंगर लगाए गए
प्रधानमंत्री महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर के दर्शन करने के बाद श्रीलंका और भारतीय बौद्ध भिक्षुओं को चीवर दान देंगे और उन्हें संबोधित भी किया। कार्यक्रम के लिए मंदिर परिसर में लगभग 40 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले पांच हैंगर लगाए गए थे। पूरी तरह से वातानुकूलित हैंगर में लगभग 30 हजार कुर्सियां लगाई गई। दक्षिणी प्रवेश द्वार की ओर उत्तराभिमुख मंच लगाया गया है। बुद्ध मंदिर के दर्शन करने के बाद हैंगर में पीएम बौद्ध भिक्षुओं को चीवर दान दिया और श्रीलंका से आए बौद्ध भिक्षुओं और डेलीगेट्स और भारतीय भिक्षुओं को संबोधित किया। 

कमल संग जाएंगे कैप्टन ! पंजाब में सियासी गुणा-भाग तेज, नई पार्टी बनाएंगे अमरिंदर, बीजेपी के साथ गठजोड़ संभव

260 करोड़ की लागत से बना एयरपोर्ट, कोलंबो से पहला विमान उतरा
एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर कोलंबो से 100 से ज्यादा बौद्ध भिक्षुओं और गणमान्य लोगों को लेकर एक विमान हवाईपट्टी पर उतरा। ये एयरपोर्ट 260 करोड़ रुपए की लागत से बना है। एयरपोर्ट भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर को दुनिया के अन्य देशों के साथ जोड़ेगा। यहां से देश के अन्य एयरपोर्ट के लिए भी उड़ानें होंगी। एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से बिहार और यूपी के नजदीकी जिलों की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। भगवान बुद्ध का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री वहां पर एक बोधि वृक्ष भी लगाएंगे। अभिधम्म दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमार, दक्षिण कोरिया, नेपाल, भूटान, कंबोडिया के बौद्ध भिक्षु और कई देशों के राजदूत शामिल होंगे। 

मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी
पीएम मोदी 280 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। इस कॉलेज में 500 बेड्स होंगे। साल 2022-23 सत्र में कॉलेज एमबीबीएस के लिए 100 छात्रों को प्रवेश देगा। इसके अलावा पीएम 180 करोड़ रुपए की लागत वाली 12 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

Share this article
click me!