18 दिन से CAA के विरोध में धरने पर बैठी महिलाओं को नहीं हटा सकी पुलिस, प्रतापगढ़ कौशांबी में हुआ लाठीचार्ज

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 18 दिन से धरने पर बैठीं महिलाओं को हटाने के लिए बुधवार को पुलिस रोशन बाग स्थित मंसूर अली पार्क पहुंची। लेकिन महिलाओं का विरोध देखते हुए पुलिस को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। वहीं, कौशांबी और प्रतापगढ़ में प्रदर्शन उग्र होता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
 

प्रयागराज (Uttar Pradesh). नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 18 दिन से धरने पर बैठीं महिलाओं को हटाने के लिए बुधवार को पुलिस रोशन बाग स्थित मंसूर अली पार्क पहुंची। लेकिन महिलाओं का विरोध देखते हुए पुलिस को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। वहीं, कौशांबी और प्रतापगढ़ में प्रदर्शन उग्र होता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

शाहीन बाग की तरह प्रयागराज हो रहा है प्रदर्शन 
दिल्ली के शाहीन बाग की तरह प्रयागराज के पुराने शहर रोशन बाग स्थित मंसूर अली पार्क में 11 जनवरी को प्रदर्शन शुरू हुआ था। तब से यहां महिलाएं तिरंगा, बैनर व पोस्टरों के साथ सीएए को वापस लेने की मांग कर रही हैं। बुधवार को सीएम योगी के शहर में आने से पहले ही पार्क को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सीएए वापस नहीं होता है, उनका धरना खत्म नहीं होगा।

Latest Videos

सीएए पर बवाल के बाद हुआ लाठीचार्ज
वहीं, कौशांबी में भी बुधवार को सीएए के विरोध में प्रदर्शन हुए। करारी कस्बे में बवाल की सूचना पर मंझनपुर सीओ सच्चिदानंद पाठक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे झड़प करने पर उतारू हो गए। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजी। पुलिस ने बैनर, पोस्टर व  उनकी तख्तियां जब्त कर ली। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया।

प्रतापगढ़ में भी पुलिस ने भांजी लाठी
प्रतापगढ में भी सीएए व एनआरसी के विरोध में कुण्डा में सैकड़ों लोगों ने बुधवार को लखनऊ-प्रयागराज हाइवे जाम कर दिया। पुलिस के समझाने पर प्रदर्शनकारी उनसे ही उलझ गए, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को दौड़ाया। भगदड़ के दौरान एक सिपाही को चोट भी लगी। आरोप है कि प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी और देश विरोधी नारेबाजी कर रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल