सीएम योगी की सख्ती के बाद एक्शन मोड में आई यूपी पुलिस, देर शाम तक 109 उपद्रवी हुए गिरफ्तार

शुक्रवार को नमाज के बाद प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में आगजनी, पथराव जैसी घटनाएं सामने आईं, जिनमें कई पुलिस अफसर भी घायल हुए। वहीं, शाम होते होते सीएम योगी के सख्त निर्देश आने के बाद यूपी पुलिस भी एक्टिव मोड पर आ गई है। लिहाजा, शाम साढ़े सात बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के अलग अलग जिलों में उपद्रव करने वाले 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते सप्ताह कानपुर (Kanpur) में हुई हिंसा में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ा रूप ले लिया। प्रशासनिक अफसरों (Administrative Officer) की ओर से सुरक्षा के इंतजामों को लेकर किए गए बड़े बड़े दावों के बीच शुक्रवार को नमाज के बाद प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में आगजनी, पथराव जैसी घटनाएं सामने आईं, जिनमें कई पुलिस अफसर भी घायल हुए। वहीं, शाम होते होते सीएम योगी के सख्त निर्देश आने के बाद यूपी पुलिस भी एक्टिव मोड पर आ गई है। लिहाजा, शाम साढ़े सात बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के अलग अलग जिलों में उपद्रव करने वाले 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

मुख्यमंत्री आवास पर अफसरों के साथ चल रही बैठक
आपको बता दें कि सीएम योगी शुक्रवार को गोरखपुर दौरे पर थे। उसी बीच लगातार सामने आ रही घटनाओं के बाद अफसरों को उन्होंने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं, देर शाम अफसरों के साथ हो रही बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जुमे की नमाज के बाद उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निपटने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि एसीएस होम, कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के साथ पुलिस मुख्यालय के अधिकारी घटना को लेकर नजर बनाए हुए हैं।

Latest Videos

109 उपद्रवियों की हुई गिरफ्तारी
उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों पर कार्रवाई का दौर शाम को ही शुरू हो गया था। वहीं, सीएम योगी के सख्त निर्देश के बाद अफसरों ने इसे रफ्तार देना शुरू कर दिया। जिसके बाद देर शाम सामने आए गिरफ्तारी के आंकड़ों के मुताबिक, शाम साढ़े सात बजे तक यूपी के अलग अलग जिलों से 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से सहारनपुर से 38, प्रयागराज से 15, हाथरस से 24, मुरादाबाद से 7, फिरोजाबाद से 2, अंबेडकरनगर से 23 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। 

अधिकारी करते रहे स्थिति नियंत्रण में होने का दावा
ज्ञात हो कि खुफिया विभाग की ओर से जारी इनपुट और कई जनपदों में धारा 144 लगे होने के बाद सहारनपुर, प्रयागराज और मुरादाबाद से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। सहारनपुर में जैसे ही नमाज खत्म हुई तो भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। इस बीच प्रयागराज में भी प्रदर्शन के साथ पथराव की भी खबरें निकलकर सामनें आई। मुरादाबाद से भी लोगों की नाराजगी साफतौर पर निकलकर सामने आई हालांकि अधिकारी इस बीच भी स्थिति के नियंत्रण में होने का दावा करते रहें।

यूपी में जुमे की नमाज के बाद बिगड़े हालात, कहीं पत्थर और बम तो कहीं पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

सहारनपुर से आईं बवाल की तस्वीरें, पथराव के बावजूद अधिकारी बोले- ऑल इज वेल
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts