असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले के मामले में यूपी पुलिस ने एक और शख्स को किया गिरफ्तार

Published : Feb 12, 2022, 06:27 AM IST
असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले के मामले में यूपी पुलिस ने एक और शख्स को किया गिरफ्तार

सार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि 3 फरवरी को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गोलीबारी के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

हापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि 3 फरवरी को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर गोलीबारी के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने मुख्य आरोपी सचिन शर्मा को अवैध हथियार मुहैया कराए हैं, जिसे इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।

सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हापुड़ सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि 3 फरवरी को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गोलीबारी के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। उसने मुख्य आरोपी सचिन शर्मा को अवैध हथियार उपलब्ध कराए थे। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि 3 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ में AIMIM प्रमुख के काफिले पर गोलियां चलाई गईं थी। ओवैसी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर दिल्ली लौट रहे थे। हमले में कोई घायल नहीं हुआ था। इससे पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। 

पुलिस ने कहा था कि जब ओवैसी का काफिला मेरठ से रवाना हुआ तो दोनों आरोपी भी उसके साथ आए और आगे आकर ओवैसी का इंतजार करने लगे। जैसे ही ओवैसी की गाड़ी छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंची, शुभम और सचिन दोनों ने फायरिंग कर दी। घटना के बाद ओवैसी की पार्टी के यामीन खान की शिकायत पर हापुड़ के पिलखुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शुभम सहारनपुर का रहने वाला है, जबकि सचिन ग्रेटर नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है।

केंद्र सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी दी थी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा 
हमले के बाद केंद्र सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी थी, लेकिन ओवैसी ने इसे ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि मुझे जे कैटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहिए। आप मुझे A कैटेगरी का शहरी बनाइए, जिससे मेरी और आपकी जिंदगी बराबर हो। लोकसभा में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा। मुझे Z श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए। मुझे A श्रेणी का शहरी बनाया जाए, जिससे मेरी और आपकी जिंदगी बराबर हो। जिन लोगों ने गोली चलाई है या चलवाई है, उसका जवाब जनता बैलेट से देगी। जनता नफरत का जवाब मोहब्बात से देगी।

 

ये भी पढ़ें

हिजाब विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- हिजाब पहनने से किसी के पेट में क्यों हो रहा दर्द

CAA प्रदर्शनकारियों पर जुर्माना लगाने पर SC ने योगी सरकार को फटकारा, कहा- इसे रोको, वरना हम रद्द कर देंगे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक
सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार