असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले के मामले में यूपी पुलिस ने एक और शख्स को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि 3 फरवरी को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गोलीबारी के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

हापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि 3 फरवरी को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर गोलीबारी के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने मुख्य आरोपी सचिन शर्मा को अवैध हथियार मुहैया कराए हैं, जिसे इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।

सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हापुड़ सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि 3 फरवरी को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गोलीबारी के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। उसने मुख्य आरोपी सचिन शर्मा को अवैध हथियार उपलब्ध कराए थे। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Latest Videos

बता दें कि 3 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ में AIMIM प्रमुख के काफिले पर गोलियां चलाई गईं थी। ओवैसी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर दिल्ली लौट रहे थे। हमले में कोई घायल नहीं हुआ था। इससे पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। 

पुलिस ने कहा था कि जब ओवैसी का काफिला मेरठ से रवाना हुआ तो दोनों आरोपी भी उसके साथ आए और आगे आकर ओवैसी का इंतजार करने लगे। जैसे ही ओवैसी की गाड़ी छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंची, शुभम और सचिन दोनों ने फायरिंग कर दी। घटना के बाद ओवैसी की पार्टी के यामीन खान की शिकायत पर हापुड़ के पिलखुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शुभम सहारनपुर का रहने वाला है, जबकि सचिन ग्रेटर नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है।

केंद्र सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी दी थी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा 
हमले के बाद केंद्र सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी थी, लेकिन ओवैसी ने इसे ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि मुझे जे कैटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहिए। आप मुझे A कैटेगरी का शहरी बनाइए, जिससे मेरी और आपकी जिंदगी बराबर हो। लोकसभा में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा। मुझे Z श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए। मुझे A श्रेणी का शहरी बनाया जाए, जिससे मेरी और आपकी जिंदगी बराबर हो। जिन लोगों ने गोली चलाई है या चलवाई है, उसका जवाब जनता बैलेट से देगी। जनता नफरत का जवाब मोहब्बात से देगी।

 

ये भी पढ़ें

हिजाब विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- हिजाब पहनने से किसी के पेट में क्यों हो रहा दर्द

CAA प्रदर्शनकारियों पर जुर्माना लगाने पर SC ने योगी सरकार को फटकारा, कहा- इसे रोको, वरना हम रद्द कर देंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन