विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ सख्त हुई UP पुलिस, सीमाओं पर बनाई गईं विशेष चौकियां

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने रविवार को चुनावी रणनीतियों पर प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय सीमाओं पर 31 चौकियां सुरक्षा के नजरिए से निर्मित की हैं। जिसपर संयुक्त रूप से चेकिंग कराई जा रही है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022)  की तारीखों का ऐलान होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) भी पूरी तरफ सतर्क हो गयी है। यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar) ने रविवार को चुनावी रणनीतियों पर प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय सीमाओं पर 31 चौकियां सुरक्षा के नजरिए से निर्मित की हैं। जिसपर संयुक्त रूप से चेकिंग कराई जा रही है। 

सीमाओं पर तीन शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात होंगे पुलिसकर्मी
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर स्थापित की गई चौकियों में तीन शिफ्ट में आबकारी विभाग के साथ पुलिस विभाग के पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसमें से 1 उप निरीक्षक और 2 पुलिसकर्मी रहेंगे। इसके साथ ही उस चौकी की पूरी जिम्मेदारी एक इंस्पेक्टर के हाथों में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर के बाद से चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थों और अवैध शराब की रिकवरी की गई है। अवैध शराब भट्टियां भी नष्ट की गई हैं, चेकिंग के दौरान अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Latest Videos

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कहा कि पहले चरण में 11 जिलों में चुनाव होंगे। बूथों का पुलिस ने सत्यापन कर लिया है। हर थाने में एक पृथक चुनाव रजिस्टर रखे गए हैं। 6 महीने से अधिक कोई भी एनबीडब्ल्यू नहीं है। 65678 लोगों को पाबंद किया गया है। लाइसेंसी शस्त्र को जमा कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गई।

उन्होंने कहा कि जेल में बंद अपराधी किसी भी तरह चुनाव पर असर नहीं डाल पाएंगे। इसके पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। ऐसे अपराधियों की पूरी लिस्ट विभाग ने तैयार कर ली है। किसी भी तरह के अपराधियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने की योजना तैयार कर ली गई है। सभी मतदान केंद्रों पर चेंकिग व सुरक्षा का काम पूरा कर लिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी