बैठकर सड़क पार कर रही थी बुजुर्ग महिला, दौड़कर पहुंचा सिपाही और गोद में उठाकर दूसरी तरफ पहुंचाया

Published : Feb 26, 2020, 06:51 PM ISTUpdated : Feb 26, 2020, 06:55 PM IST
बैठकर सड़क पार कर रही थी बुजुर्ग महिला, दौड़कर पहुंचा सिपाही और गोद में उठाकर दूसरी तरफ पहुंचाया

सार

यूपी में नागरिकता कानून के विरोध में दिसंबर 2019 में कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे, जिसमें कुल 21 लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा के बाद पुलिस की बर्बरता को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था। हालांकि, सीएम योगी ने यूपी पुलिस की तारीफ की थी। ऐसे में जहां यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ में एक पुलिसवाले की एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी में नागरिकता कानून के विरोध में दिसंबर 2019 में कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे, जिसमें कुल 21 लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा के बाद पुलिस की बर्बरता को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था। हालांकि, सीएम योगी ने यूपी पुलिस की तारीफ की थी। ऐसे में जहां यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ में एक पुलिसवाले की एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। 

यूपी पुलिस की कार्यशैली को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन लखनऊ में कांस्टेबल की एक ऐसी फोटो सामने आई, जिसकी हर शख्स ने सराहना की। 

लखनऊ के गोमतीनगर में वेव मॉल के सामने मंगलवार को तेज रफ्तार में चल रही गाड़ियों के बीच एक बुजुर्ग महिला सड़क पार कर रही थी। बुजुर्ग चल नहीं सकती थी, इस वजह से बैठकर ही सड़क पार कर रही थी। 

इस बीच बेरिकेडिंग पर तैनात सिपाही इसरार की नजर महिला पर पड़ी। सिपाही दौड़कर बुजुर्ग के पास पहुंचा और महिला को गोद में उठाकर सड़क पार करा दिया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा से ग्वालियर सिर्फ 45 मिनट! बदल जाएगा पूरा सफर
UP : ऐसा क्या हुआ जो जल्लाद बन गया चहेता बेटा, बेरहमी से की माता-पिता की हत्या