UP पुलिस की 'देसी कट्टे वाली महिला सिपाही', फोटो वायरल होने पर मचा बवाल; जानें पूरा मामला

यूपी के जिले बिजनौर में तैनात महिला सिपाही की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह अवैध तमंचे और कारतूस के साथ देखी जा रही है। बिजनौर के एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने साइबर सेल और सीओ बिजनौर को जांच सौंपी है।

Pankaj Kumar | Published : Apr 27, 2022 3:26 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के सदर कोतवाली में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी का अवैध तमंचा और कारतूस के साथ फोटो वायरल हो रहा है। जिसके बाद से यह मामला समय के साथ तूल भी पकड़ता जा रहा है। इसकी जांच साइबर सेल और सीओ बिजनौर को सौंप दी गई है।

कई सालों पुरानी है फोटो
फोटो वायरल होने के बाद बुलंदशहर पुलिस का कहना है कि फोटो कई साल पुरानी है और जांच करके कार्रवाई की जाएगी। दरअसल बिजनौर कोतवाली में तैनात बुलंदशहर की रहने वाली महिला सिपाही कुमकुम का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अवैध तमंचा और कारतूस के साथ दिखाई दे रही है। पुलिस ने इसकी जांच करनी शुरू कर दी साथ ही सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता और साइबर सेल को पूरे मामले की जांच सौंपी है।

Latest Videos

दहेज को लेकर चल रहा मुकदमा 
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह का कहना है कि महिला सिपाही का कहना है कि दहेज का मुकदमा बुलंदशहर में ही लिखा गया है। उस मुकदमे को खत्म कराने के लिए फैसला का दबाव बनाया जा रहा है। इसका फैसला ना करने पर दरोगा ने देख लेने की धमकी भी दी थी लेकिन इसके  बावजूद इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौंप दी गई है। 

महिला सिपाही बुलंदशहर की निवासी
डॉ धर्मवीर सिंह आगे कहते है कि महिला सिपाही मूल निवासी बुलंदशहर के नंगली गांव की रहने वाली है। उसकी तैनाती बिजनौर में है। उसका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह अवैध तमंचा कारतूस के साथ दिखाई गई है। पूछताछ में पता चला है कि उसके परिवार का एक दरोगा के साथ दहेज के मामले को लेकर विवाद चल रहा है। महिला सिपाही ने यह भी बताया कि 22 अप्रैल को उसके पिताजी के मोबाइल पर एक कॉल आई थी। जिसमें फैसला करने का दबाव बनाया गया साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। 

दोषी पाने पर होगी सख्त कार्रवाई
एसपी आगे कहते है कि इस फोटो को किसके द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया है। यह पता करने के लिए जांच साइबर सेल को सौंपी गई है। अगर जांच में महिला सिपाही दोषी पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल