लॉकडाउन के बीच UP पुलिस का एक चेहरा ये भीः जरूरतमंदों के लिए खुद खाना तैयार कर रहे पुलिसकर्मी

यूपी पुलिस की महिला व पुरुष कर्मी जरूरतमंदों में बांटने के लिए खुद से खाना बना रहे हैं। मानवीयता की मिसाल पेश करने वाला यूपी पुलिस के चेहरा लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना है। लॉकडाउन होने के बाद से प्रयागराज के जोन कार्यालय में तकरीबन 2 दर्जन महिला व पुरुष पुलिसकर्मी जरूरतमंदों के लिए खाना बना रहे हैं

लखनऊ(Uttar Pradesh ).  देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। सरकार ने भीड़ न इकट्ठा हो इसके लिए सारी दुकानों को बंद करने का भी आदेश जारी किया है। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर तकरीबन सभी दुकाने व प्रतिष्ठान बंद हैं। सड़कों पर सरकारी व गैर सरकारी किसी भी सवारी वाहन के चलने पर रोक है। ऐसे में रोजाना भीख मांगने या मजदूरी करने वाले लोगों पर आफत आ गई है। कई स्थानों पर लोग भूख से परेशान हैं। इन सब के बीच यूपी पुलिस के ऐसा चेहरा सामने आया है जिसे देखकर आपको इन्हे सैल्यूट करने का मन करेगा। पुलिसकर्मी जरूरतमंदो के लिए खुद से खाना तैयार कर रहे हैं। 

प्रयागराज में जोन कार्यालय में यूपी पुलिस की महिला व पुरुष कर्मी जरूरतमंदों में बांटने के लिए खुद से खाना बना रहे हैं। मानवीयता की मिसाल पेश करने वाला यूपी पुलिस के चेहरा लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना है। लॉकडाउन होने के बाद से प्रयागराज के जोन कार्यालय में तकरीबन 2 दर्जन महिला व पुरुष पुलिसकर्मी जरूरतमंदों के लिए खाना बना रहे हैं। यही नहीं इसे वह खुद ही पैक करते और वितरित करते हैं। 

Latest Videos

स्टेशनों और बस स्टाप पर जरूरतमन्दों को किया जा रहा वितरित 
प्रयागराज जोन के ADG प्रेम प्रकाश ने बातचीत के दौरान बताया कि पुलिस जर जरूरतमंद तक पहुंचने के लिए तैयार रहती है। हमारा लक्ष्य होता है कि कोई भी भूखा न रहे। इसके अलावा गरीबों को राशन वितरण व अन्य सुविधाएं भी हम मुहैया कराने के लिए तैयार रहते हैं। पूरे जोन की पुलिस को इसके लिए बताया गया है कि लॉ एंड आर्डर तो मेंटेन रहना ही चाहिए उसके आलावा हर जरूरतमंद तक हमारी पहुंच भी हर हाल में सुनिश्चित की जाए। 

हेल्पलाइन नंबर पर काल करते ही पहुंचती है पुलिस 
ADG प्रेम प्रकाश ने बताया कि सोशल मीडिया पर हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं। उसके अलावा पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है। इस संकट को तभी टाला जा सकता है जब हम सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। ऐसे में लोगों की जरूरत पर पुलिस 24 घंटे तैयार है। किसी भी समस्या के लिए पुलिस कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?