घर से आया फोन कि गुजर गई है मां, फिर भी लॉकडाउन में अपने फर्ज को निभाता रहा यूपी पुलिस का ये जांबाज

यूपी के मैनपुरी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर को घर से फोन आया कि उनकी मां गुजर गई हैं । लेकिन लॉकडाउन में ड्यूटी और फर्ज के निर्वहन के कारण वह जांबाज अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नही हुआ। उसने वीडियो कालिंग से मां का अंतिम दर्शन किया ।  

मैनपुरी(Uttar Pradesh).  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। यातायात सेवाओं पर रोक के साथ ही ज्यादातर व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं। ऐसे में लॉकडाउन का पालन करवाने से लेकर जरूरतमंदों की मदद तक के लिए यूपी पुलिस ही सही मायने में मददगार बन कर सामने आई है। यूपी के मैनपुरी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर को घर से फोन आया कि उनकी मां गुजर गई हैं । लेकिन लॉकडाउन में ड्यूटी और फर्ज के निर्वहन के कारण वह जांबाज अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नही हुआ। उसने वीडियो कालिंग से मां का अंतिम दर्शन किया ।  

मामला मैनपुरी का है। यहां बरनाहाल थाना क्षेत्र के नवाटेढा चौकी प्रभारी जगजीत सिंह अपनी ड्यूटी के प्रति काफी सजग रहते हैं । लेकिन उनकी फर्ज के प्रति कर्तव्यपरायणता का ऐसा उदाहरण सामने आया है जो औरों के लिए एक मिसाल है। गौतमबुद्ध नगर निवासी जगजीत सिंह को उनके घर से फोन पर सूचना दी गई कि उनकी मां का देहान्त हो गया है। जगजीत सिंह को मां की मौत की सूचना से अपार कष्ट हुआ। लेकिन उस समय उनकी ड्यूटी लॉकडाउन का पालन करवाने में लगी थी। उन्होंने मां के अंतिम संस्कार में जाने से अपने फर्ज के निर्वहन को अधिक महत्व दिया। उन्होंने वीडियो कालिंग से मां का अंतिम दर्शन किया और अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।  

Latest Videos

मां को याद कर भर आई आंखें 
जगजीत सिंह हर रोज अपने निश्चित टाइम पर ड्यूटी के लिए तैयार हो जाते हैं। वह पूरी मुस्तैदी और निष्ठा  से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। लेकिन अभी भी जब उन्हें अपनी मां की याद आती है तब उनकी आंखें भर आती हैं। वह मां के अंतिम संस्कार में नही पहुंच सके इस बात का भी उन्हें मलाल रहता है।  

पुलिस फ़ोर्स ज्वाइन करते समय ली थी शपथ 
जगजीत सिंह कहते हैं कि मां से बड़ा रिश्ता इस दुनिया में कोई नहीं है। लेकिन नौकरी की शपथ लेते समय भी उन्होंने कर्तव्य पालन का संकल्प लिया था। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए वह ड्यूटी कर रहे हैं। बरनाहल थाने की ही नहीं बल्कि जिले की पुलिस जगजीत के साहस और उनके कर्तव्य पालन की सराहना कर रही है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News