कोरोना से लड़ने का साहस देने को पुलिस का अनोखा अंदाज, पुलिस की गाड़ियों से लिखा 'HOPE';फोटो वायरल

Published : May 08, 2020, 12:21 PM IST
कोरोना से लड़ने का साहस देने को पुलिस का अनोखा अंदाज, पुलिस की गाड़ियों से लिखा 'HOPE';फोटो वायरल

सार

राजधानी लखनऊ के रूमी दरवाजे के सामने से पुलिस द्वारा लोगों को संकट के समय में हौसला देती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

लखनऊ(Uttar Pradesh). कोरोना संकट के बीच लोगों के बीच मसीहा का काम कर रहे पुलिस कर्मी दिन रात लगे हुए हैं। यूपी पुलिस ही है जो इस लॉकडाउन के संकट काल में लोगों की वास्तविक हितैषी बन आकर सामने आई है। राजधानी लखनऊ के रूमी दरवाजे के सामने से पुलिस द्वारा लोगों को संकट के समय में हौसला देती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूपी पुलिस की एक विंग द्वारा पुलिस की गाड़ियों द्वारा बनाई गई तस्वीर में लोगों को जिंदगी के प्रति हौसला बढ़ाने के लिए अंग्रेजी शब्दों के चार अक्षर इस्तेमाल किए गए हैं। 'HOPE' को कुछ इस अंदाज में दर्शाया गया है कि उसकी कलाकारी को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। 

कोरोना संकट काल में यूपी पुलिस की 112 इमरजेंसी सेवा की तरफ से एक तस्वीर जारी की गई है। डायल 112 सोशल मीडिया के अपने हर प्लेटफ़ार्म पर लगाई गई इस तस्वीर में उम्मीद का जज्बा दर्शाने के लिए लखनऊ के रूमी गेट का इस्तेमाल किया गया है। गेट के सामने अंग्रेजी का ‘HOPE’ शब्द लिखा गया है। नीचे विस्तार करते हुए अंग्रेजी में चारों अक्षरों का मतलब बताया गया है। 'H' से Hold, O से On, P से Pain और E से End का मतलब लिया गया है। अंग्रेजी के चार अक्षरों से मिलकर जो नया शब्द बनता है उसे ‘Hold On Pain Ends’ लिखा गया है। 

तस्वीर को खूब पसंद कर रहे सोशल मीडिया यूजर्स 
सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। तस्वीर का खूबसूरत कैप्शन भी उन्हें खूब भा रहा है. जिसमें लिखा गया है जीतेगा भारत हारेगा कोरोना।  उम्मीद पर दुनिया कायम होने के संकल्प दर्शाती तस्वीर को सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर साझा किया गया है। एक तस्वीर के जरिए जिंदगी का बहुत बड़ा संदेश देने की कोशिश की हर कोई तारीफ कर रहा है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी