कोरोना से लड़ने का साहस देने को पुलिस का अनोखा अंदाज, पुलिस की गाड़ियों से लिखा 'HOPE';फोटो वायरल

राजधानी लखनऊ के रूमी दरवाजे के सामने से पुलिस द्वारा लोगों को संकट के समय में हौसला देती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

लखनऊ(Uttar Pradesh). कोरोना संकट के बीच लोगों के बीच मसीहा का काम कर रहे पुलिस कर्मी दिन रात लगे हुए हैं। यूपी पुलिस ही है जो इस लॉकडाउन के संकट काल में लोगों की वास्तविक हितैषी बन आकर सामने आई है। राजधानी लखनऊ के रूमी दरवाजे के सामने से पुलिस द्वारा लोगों को संकट के समय में हौसला देती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूपी पुलिस की एक विंग द्वारा पुलिस की गाड़ियों द्वारा बनाई गई तस्वीर में लोगों को जिंदगी के प्रति हौसला बढ़ाने के लिए अंग्रेजी शब्दों के चार अक्षर इस्तेमाल किए गए हैं। 'HOPE' को कुछ इस अंदाज में दर्शाया गया है कि उसकी कलाकारी को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। 

कोरोना संकट काल में यूपी पुलिस की 112 इमरजेंसी सेवा की तरफ से एक तस्वीर जारी की गई है। डायल 112 सोशल मीडिया के अपने हर प्लेटफ़ार्म पर लगाई गई इस तस्वीर में उम्मीद का जज्बा दर्शाने के लिए लखनऊ के रूमी गेट का इस्तेमाल किया गया है। गेट के सामने अंग्रेजी का ‘HOPE’ शब्द लिखा गया है। नीचे विस्तार करते हुए अंग्रेजी में चारों अक्षरों का मतलब बताया गया है। 'H' से Hold, O से On, P से Pain और E से End का मतलब लिया गया है। अंग्रेजी के चार अक्षरों से मिलकर जो नया शब्द बनता है उसे ‘Hold On Pain Ends’ लिखा गया है। 

Latest Videos

तस्वीर को खूब पसंद कर रहे सोशल मीडिया यूजर्स 
सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। तस्वीर का खूबसूरत कैप्शन भी उन्हें खूब भा रहा है. जिसमें लिखा गया है जीतेगा भारत हारेगा कोरोना।  उम्मीद पर दुनिया कायम होने के संकल्प दर्शाती तस्वीर को सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर साझा किया गया है। एक तस्वीर के जरिए जिंदगी का बहुत बड़ा संदेश देने की कोशिश की हर कोई तारीफ कर रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ