यूपी चुनाव 2022 में मोदी ने 32 रैलियां कर 193 सीटें कवर कीं, नतीजा जहां BJP कभी नहीं जीती, वहां हुआ चमत्कार

Up Result 2022 : कोविड 19 की तीसरी लहर के चलते इस बार चुनावों में प्रत्यक्ष सभाओं में नेताओं ने थोड़ा परहेज किया, लेकिन आयोग की छूट मिलने के बाद रैलियां और सभाएं हुईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर जनसभाएं कीं, उनमें भाजपा के प्रत्याशियों की जीत का अंतर काफी अधिक दिख रहा है। 

इलेक्शन डेस्क। कोविड 19 की तीसरी लहर (Covid 19 Third wave impact) के चलते इस बार चुनावों में प्रत्यक्ष सभाओं में नेताओं ने थोड़ा परहेज किया, लेकिन आयोग की छूट मिलने के बाद रैलियां और सभाएं हुईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जिन सीटों पर जनसभाएं कीं, उनमें भाजपा के प्रत्याशियों की जीत का अंतर काफी अधिक दिख रहा है। इसे प्रधानमंत्री मोदी का जादू कहें ही कहेंगे कि ऐसी ज्यादातर सीटों पर अधिकांश प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गईं। पीएम मोदी ने पहले चरण में संभल, बदायूं, रामपुर और अन्य जिलों में वर्चुअली प्रचार किया था। यूपी में पीएम मोदी ने कुल 12 वर्चुअल और 32 फिजिकल रैलियां और रोड शो किए। इन रैलियों के जरिये उन्होंने कुल 193 सीटों के मतदाताओं तक अपनी बात सीधे पहुंचाई। यह मोदी का ही जादू है कि जहां-जहां उन्होंने रैलियां और सभाएं कीं, वहां भाजपा प्रत्याशी आगे रहे। 

उन्नाव में मंच पर छुए थे जिलाध्यक्ष के पैर, यहां सभी छह सीटें जीतीं
प्रधानमंत्री मोदी ने उन्नाव में जनसभा की थी। यहां जनता के बीच उन्हें देखने का क्रेज नजर आया था। लेकिन यह क्रेज वोटों में भी तब्दील हुआ। इस सीट पर एक बार फिर भाजपा के पंकज गुप्ता जीते हैं। लेकिन उन्नाव की एक नहीं, सभी छह सीटों पर इस बार कमल खिला। उन्नाव की पुरवा सीट पर पहले कभी भाजपा नहीं जीती थी, वहां भी इस पीएम मोदी और योगी की जोड़ी का कमाल दिखा और कमल खिला। मोदी ने उन्नाव में भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार के पैर छुए तो वहां के लोगों में प्रधानमंत्री के प्रति अलग ही श्रद्धा जाग उठी।  

Latest Videos

हर चरण में धुआंधार प्रचार, हर सीट पर दिखा जादू
इसी दिन प्रधानमंत्री ने हरदोई में भी सभा की थी। यहां भी उनका जादू दिखा। पीएम मोदी ने 24 फरवरी को कभी कांग्रेस के गढ़ रहे अमेठी में भी सभा की। इसी दिन प्रयागराज में भी जनसभा की। दोनों जगहों पर भाजपा के उम्मीदवारों को फायदा मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने सातवें चरण के चुनाव में वाराणसी में धुआंधार प्रचार किया। इसका फायदा यहां की सीटों पर मिला। वाराणसी मोदी का संसदीय क्षेत्र है। बनारस की खजुरी सीट पर भी मोदी ने जाकर जनता को डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां बताईं।

यह भी पढ़ें UP Chunav Result 2022: कानपुर की 10 में से 07 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत, तीन सीट SP के पास

मोदी ने इन जिलों में किया प्रचार
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, बस्ती, प्रयागराज, देवरिया, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, महाराजगंज, सोनभद्र, बाराबंकी, कौशांबी, सहारनपुर, उन्नाव, कासगंज, कन्नौज, कानपुर देहात, सीतापुर, फतेहपुर, हरदोई, अमेठी, प्रयागराज में रैलियां और सभाएं की थीं। उन्नाव, हरदोई और अमेठी जिले में उन्होंने एक ही दिन में सभाएं कीं।

वोट प्रतिशत में भी भाजपा सबसे आगे
निर्वाचन आयोग के डेटा के अनुसार रात 10:30 बजे भाजपा यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 238 सीटें जीत चुकी है। वह 18 सीटों पर आगे है। भाजपा का मत प्रतिशत 42.03 फीसदी है, जबकि सपा का 31.77 फीसद रुकी है। बसपा को 12.71 फीसदी तो कांग्रेस को 2.40 फीसदी वोट ही मिले।

यह भी पढ़ें भगवंत मान ने कभी समझाया था राजनीति का मतलब, ऐसी बदली किस्मत सीएम बन अब चलाएंगे गवर्मेंट, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य