ग्रेटर नोएडा में बस रोककर ड्राइवर पर ताबड़तोड़ बरसाई गई लाठियां, सरेआम दबंगई का वीडियो हो रहा वायरल

Published : Apr 14, 2022, 04:08 PM ISTUpdated : Apr 14, 2022, 04:09 PM IST
ग्रेटर नोएडा में बस रोककर ड्राइवर पर ताबड़तोड़ बरसाई गई लाठियां, सरेआम दबंगई का वीडियो हो रहा वायरल

सार

ग्रेटर नोएडा में बस के द्वारा ओवरटेक किए जाने के बाद सामने आने विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दो युवकों द्वारा बस ड्राइवर की जमकर पिटाई के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

नोएडा: दिनदहाड़े सड़क पर दबंगई की एक वारदात ग्रेटर नोएडा से सामने आई है। यहां यमुना एक्सप्रेस वे पर यूपी रोडवेज की बस के ओवरटेक करने पर कार चालक इस कदर नाराज हुआ कि उसने लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कार सवार दो युवकों की दबंगई को देखा जा सकता है। 

टैक्सी से उतरकर शुरू कर दी पिटाई 
यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां टैक्सी नंबर वाली कार में सवार दो युवकों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया। उन्होंने रोडवेज बस ड्राइवर पर जमकर लाठियां बरसाईं। वह लोग बस के ओवरटेक करने की वजह से नाराज हुए थे। यमुना एक्सप्रेसवे पर दोनों युवक टैक्सी से उतरे और उन्होंने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

बस ड्राइवर पर जमकर बरसाई लाठी  
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आई। पुलिस ने गाड़ी सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सप्रेस वे पर बस के आगे एक टैक्सी नंबर की कार आकर रुकती है। इसके बाद उसमें से दो युवक निकलते हैं। पहला युवक बस के ड्राइवर से बहस करता है और दूसरा कार से लाठी निकाल लेता है। इस लाठी से बस चालक को मारा जाता है। इसके बाद दोनों बारी-बारी से बस ड्राइवर पर लाठियों की बौछार करते हैं। इसी के साथ वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी करते हैं। 

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

गुटखा व्यापारी छापेमारी: नकदी और जेवर देख सन्न हुए अधिकारी , बेड और गद्दों के नीचे से मिले नोटों के बंडल

जौनपुर जिला अस्पताल में 4 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप, जानिए ऑक्सीजन बंद होने की अफवाह पर क्या बोले जिम्मेदार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंस्टाग्राम पर सौरभ, हकीकत में फैजान! बिजनौर की लड़की के साथ लव, सेक्स और धोखा
Cough Syrup Case : कौन है स्कैंडल का असली किंग, काशी से रांची तक मचा हड़कंप