ग्रेटर नोएडा में बस के द्वारा ओवरटेक किए जाने के बाद सामने आने विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दो युवकों द्वारा बस ड्राइवर की जमकर पिटाई के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
नोएडा: दिनदहाड़े सड़क पर दबंगई की एक वारदात ग्रेटर नोएडा से सामने आई है। यहां यमुना एक्सप्रेस वे पर यूपी रोडवेज की बस के ओवरटेक करने पर कार चालक इस कदर नाराज हुआ कि उसने लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कार सवार दो युवकों की दबंगई को देखा जा सकता है।
टैक्सी से उतरकर शुरू कर दी पिटाई
यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां टैक्सी नंबर वाली कार में सवार दो युवकों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया। उन्होंने रोडवेज बस ड्राइवर पर जमकर लाठियां बरसाईं। वह लोग बस के ओवरटेक करने की वजह से नाराज हुए थे। यमुना एक्सप्रेसवे पर दोनों युवक टैक्सी से उतरे और उन्होंने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
बस ड्राइवर पर जमकर बरसाई लाठी
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आई। पुलिस ने गाड़ी सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सप्रेस वे पर बस के आगे एक टैक्सी नंबर की कार आकर रुकती है। इसके बाद उसमें से दो युवक निकलते हैं। पहला युवक बस के ड्राइवर से बहस करता है और दूसरा कार से लाठी निकाल लेता है। इस लाठी से बस चालक को मारा जाता है। इसके बाद दोनों बारी-बारी से बस ड्राइवर पर लाठियों की बौछार करते हैं। इसी के साथ वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी करते हैं।