यूपी माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे हटाए गए, सरिता तिवारी को मिला कार्यभार

शिक्षा निदेशक मा. उत्तर प्रदेश विनय कुमार पाण्डेय को पद से स्थानान्तरण का आदेश जारी किया गया है। इसी के साथ इस पद का कार्यभारी सरिता तिवारी को सौंपा गया है। हालांकि इसको लेकर उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता देय नहीं होगा। 

लखनऊ: उ०प्र० शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह क श्रेणी में कार्यरत विनय कुमार पाण्डेय शिक्षा निदेशक (मा०) उ0प्र0 को तात्कालिक प्रभाव से स्थानान्तरित कर दिया गया है। विनय कुमार पाण्डेय को निदेशक साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं, उ०प्र० लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। 

सरिता तिवारी को मिली जिम्मेदारी 
इसी के साथ सरिता तिवारी, अपर परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ को अग्रिम आदेशों तक शिक्षा निदेशक (मा० ) उ०प्र० का कार्यभार अस्थायी रूप से प्रदान किया जाता है। जारी पत्र में बताया गया है कि सरिता तिवारी, अपर परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ को उक्त हेतु कोई अतिरिक्त वेतन, भत्ता आदि देय नहीं होगा।

Latest Videos

लगातार जारी है बदलाव का सिलसिला 
गौरतलब है कि योगी सरकार के सत्ता में वापसी के बाद से ही लगातार कई अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। कड़ी में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि विनय कुमार पाण्डेय शिक्षा निदेशक (मा.) उत्तर प्रदेश को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया गया है। इस आदेश में ही सरिता तिवारी अपर परियोजना निदेशक को अग्रिम आदेश तक इस पद की भी जिम्मेदारी दी गई है। जारी आदेश में सरिता तिवारी को अपर परियोजना निदेशक राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दिए जाने के साथ ही स्पष्ट किया गया है कि उन्हें इस पद के लिए कोई भी अतिरिक्त वेतन, भत्त आदि देय नहीं होगा। 

ज्ञात हो कि लगातार योगी सरकार 2.0 के शपथग्रहण के बाद से ही कई अधिकारियों को अभी तक हटाया जा चुका है। इसी के साथ नए अधिकारियों को तैनाती भी मिली है। माना जा रहा है इसी कड़ी में यह फेरबदल भी किया गया है। 

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?