100 दिन में अयोध्या में एसटीएफ इकाई का होगा गठन, ये चीजे बनाएंगी और भी खास

Published : Apr 21, 2022, 06:19 PM IST
100 दिन में अयोध्या में एसटीएफ इकाई का होगा गठन, ये चीजे बनाएंगी और भी खास

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एसटीएफ की इकाई गठित करने का निर्देश दिया है। ये निर्देश गृह विभाग की बैठक के दौरान दिया गया है। इस यूनिट को केंद्रीय पुलिस बल/भारतीय सेना से प्रशिक्षित करवाया जाएगा। 

अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिपरिषद के समक्ष गृह कारागार, सचिवालय प्रशासन, होमगार्ड, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण देखा। इसी के साथ अफसरों को आगामी 100 दिनों में अयोध्या में स्पेशल टास्क फोर्स की इकाई गठित करने का निर्देश दिया। 

प्रशिक्षण भी होगा विशेष

इसी के साथ उन्होंने कहा कि पुलिस ऑपरेशन टीम (स्पॉट) की नई टीम को लेकर आगामी 100 दिन में ऊर्जावान, दक्ष और समर्पित कार्मिकों का चयन भी किया जाए। इनका प्रशिक्षण केंद्रीय पुलिस बल और भारतीय सेना के सहयोग से हो। इन्हें स्नाइपर ट्रेनिंग भी दिलाई जाए। इनके आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी के लिए एडवेंचर कोर्स भी कराया जाए। 

112 के रिस्पॉन्स टाइम को कम करने का निर्देश

यूपी 112 के रिस्पॉन्स टाइम को कम करने और 10 मिनट तक किए जाने को लेकर भी प्रयास करने को कहा गया। सीएम ने कहा कि पुलिस, अभियोजन के संगठन के लिए चरणबद्ध रूप से सिंगल विडों की व्यवस्था को लागू किया जाए। कानून-व्यवस्था को और भी मजबूत करने की दिशा में मिर्जापुर, जालौन, बलरामपुर में एक-एक महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जाए। इसको लेकर प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। 

कानून व्यवस्था ने प्रस्तुत किया मॉडल

सीएम ने कहा कि यूपी ने बीते पांच वर्षों में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था का मॉडल प्रस्तुत किया है। प्रदेश से संगठित अपराध समाप्त हो चुका है। अवैध रूप से अर्जित 2081 करोड़ की संपत्ति को भी जब्त किया जा चुका है। माफियाओं पर मुकदमा दर्ज हो रहा है। प्रदेश के 25 करोड़ की सुरक्षा और सम्मान के लिए पुलिस 24*7 मुस्तैद है। 

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!