मासूम से की हैवानियत फिर दबाव डालकर रचा ली शादी, परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर खड़ा किया सवाल

Published : Apr 21, 2022, 06:09 PM IST
मासूम से की हैवानियत फिर दबाव डालकर रचा ली शादी, परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर खड़ा किया सवाल

सार

धर्मनगरी अयोध्या में एक और अधर्म करते हुए एक युवक ने जबरन 12 साल की मासूम के साथ विवाह कर लिया। यह युवक कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा उसके बाद इज्जत का हवाला और धमकी देकर 12 साल की मासूम से जबरन विवाह रचा लिया। 

अनुराग शुक्ला
अयोध्या:
धर्मनगरी में एक और मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। थाना रामजन्मभूमि क्षेत्र में एक युवक ने मासूम के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। फिर इज्जत का हवाला और धमकी देकर 12 वर्ष की मासूम से जबरन विवाह रचा लिया। 20 दिन बाद मामला पुलिस तक पंहुचा तो आरोपी सहित उसके माता- पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज गया है। बता दें बीते 16 मार्च को कोतवाली क्षेत्र में 5 साल की मासूम के साथ जघन्य अपराध का मामला हुआ था। मामले में 164 का बयान होने के बावजूद परिवार के लोग पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है। अब यूपी बाल संरक्षण आयोग ने स्वतः संज्ञान लेकर एसएसपी और चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) के अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी से मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है।

मासूम के पेट मे दर्द उठने पर परिवार के लोगों को मिली जानकारी
मासूम के पिता ने पुलिस को तहरीर में बताया है कि वो ठेला लगा कर परिवार का भरण पोषण करता है। पहली अप्रैल को उसकी बिटिया के पेट मे एकाएक तेज दर्द होने के साथ कुछ नीचे के रास्ते से कुछ मांस का टुकड़े गिरने लगे। यह देखकर परिवार के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। फिर बिटिया ने मां को बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक उसे अपने घर ले जा कर कई बार गलत काम किया और बताने पर उसे और परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी। कुछ दिन बाद उसे एक दवाई खिला कर जाने को कहा।

परिवार के लोगों को विरादरी से निकलवाने की दी धमकी रचाई शादी
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी के माता- पिता को घटना की जानकारी दी गई। लेकिन उसके परिवार के लोगों ने विरादरी से निकलवाने की धमकी देकर बिटिया की जबरन शादी मंदिर में करा दी। फिर आरोपियों ने बिटिया को जबरन घर ले जाने का दबाब बनाकर उसे साथ ले गए। घर नजदीक होने के बाद भी कई दिनों तक मिलने नही दिया। किसी तरह चुपके से बिटिया को दरिदों के घर से निकाल कर पुलिस को सूचना दी।

सहारनपुर के वरिष्ठ मुस्लिम सपा नेता सिंकदर अली ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप

अखिलेश यादव को मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज का विरोधी बताकर सपा नेता ने दिया इस्तीफा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!