मामला यूपी (UP) के आगरा (Agra) जिले का है। यहां थाना जगदीशपुरा (Jagdishpura Police Station) के मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी हो गए। सूचना मिलने पर विभाग एक्शन मोड में आ गया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक, नाइट अफसर समेत 6 पुलिसवाले सस्पेंड कर दिए गए हैं।
आगरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा (Agra) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां जगदीशपुरा थाने (Jagdishpura Police Station) के मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी हो गए। थाने का हेडमोहर्रिर रविवार सुबह जब मालखाने पहुंचा तो उसको कुछ अंदेशा हुआ। उसने जांच की तो पता चला कि मालखाने से 25 लाख रुपए गायब हैं। यहां नकदी, गहने और अन्य सामान रखा था। बाद में अधिकारियों को सूचना मिली तो वे थाने पहुंच गए। सीसीटीवी चेक कराए गए। साथ ही मालखाने में रखे जेवरों का भी रिकॉर्ड देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह जगदीशपुरा थाने के मालखाने का बाबू चाय पीने के लिए गया था। जब वह लौटकर आया तो मालखाने में सामान अस्त-व्यस्त दिखा। इसकी सूचना उसने उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस ने जांच शुरू की। मौके पर एसएसपी मुनिराज जी और एसपी सिटी विकास कुमार पहुंचे। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड भी बुलाया गया। एसएसपी का कहना है कि थाने के दो गेट हैं। एक गेट बोदला-लोहामंडी के रास्ते पर भी है। अंदेशा है कि चोर उस दरवाजे से अंदर आया और मालखाने का जंगला तोड़कर अंदर घुसा। मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी हुए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक, नाइट अफसर समेत 6 निलंबित
इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। मामले में एडीजी राजीव कृष्ण ने बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी, सब इंस्पेक्टर/नाइट अफसर, हेड मोहर्रिर मौर्य और रात में ड्यूटी पर तैनात तीन सिपाही को सस्पेंड किए गए हैं। इन सभी की शुरुआती तौर पर लापरवाही सामने आई है।
मालखाने में पीछे के रास्ते से आए चोर
एडीजी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला नकबजनी का सामने आया है। मालखाने के पीछे के रास्ते से चोर अंदर घुसकर आए। उन्होंने दरवाजा और खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। मालखाने में बक्से के अंदर नकदी रखी थी। उसका ताला तोड़कर रुपयों को निकाला गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। मालखाने में जिस तरफ से रास्ता बना हुआ है, उधर भी निर्माण कार्य कराकर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।